बिहार

राम जी योगेश ने एसडीओ मुकेश रंजन को सौंपा “भागवत गीता”

[Edited By: Robin Raj]

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): मिशन “गीता स्थापना” के तहत लोगों के बीच श्रीमद् भागवत गीता को घर-घर पहुंचाने का काम लगातार धर्मनिरपेक्ष स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी योगेश करने में जुटे है, आज इसी मिशन के तहत पटना सिटी के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन को श्रद्धा पूर्वक श्रीमद् भागवत गीता को समर्पित किया. वहीं गीता पाकर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश रंजन ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता से हमें निरंतर कर्म करने की प्रेरणा मिलती है. राम जी योगेश के यह प्रयास सराहनीय है और मैं उनको शुभकामनाएं देता हूं.

Advertisements
Ad 2

वही मिशन “भागवत गीता” पर राम जी योगेश ने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता भारतवर्ष की प्राचीन सनातन संस्कृति को अपने आप में समाहित किए हुए हैं इसमें निहित संदेश दैविय है इसलिए प्रत्येक घर में इसका स्थापना, अध्ययन और मनन की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि इस मिशन के तहत धर्मनिरपेक्ष स्वयंसेवक संघ की ओर से प्रत्येक घर में श्रीमद्भागवत गीता की स्थापना का प्रयास लगातार जारी रहेगा।

Related posts

बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय और इंडियन सोसाइटी ऑफ एनिमल जेनेटिक्स एंड ब्रीडिंग का दिवसीय अठारहवाँ वार्षिक अधिवेशन का समापन

बेऊर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ रजनीश कांत अब गरीब बच्चों को मुफ्त में पढ़ाएंगे

पटना औरंगाबाद नेशनल हाईवे होगा फोरलेन : रामकृपाल यादव