बिहार

फुलवारी के शहरी व ग्रामीण इलाकों में राम जन्मोत्सव की धूम

Advertisements
Ad 4

फुलवारी शरीफ, (न्यूज क्राइम 24) शहरी व ग्रामीण इलाकों में कई जगहों पर श्री राम जन्मोत्सव के मौके पर भव्य आकर्षक शोभा यात्रा झांकी निकाली गई. वहीं कई जगहों पर अखंड कीर्तन हुआ. राम सिया राम जय श्री राम और अखंड कीर्तन से पूरे भक्ति मय माहौल में लोग पूजन अर्चन करते रहे. बाईपास में बंशी हनुमान मंदिर भीखचक में 24 घंटे का ठंड कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ.राम जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों से लेकर घरों और बाजारों में श्री राम जन्मोत्सव पर ध्वजारोहण का सिलसिला चलता रहा.चैत नवमी व श्री राम जन्मोत्सव के अवसर पर बुधवार को फुलवारी शरीफ के पुरनेदु नगर खोजा इमली इलाके मे राम भक्तो ने जुलूस व झांकी निकाला जिसके दौरान लगाई गई जय श्रीराम के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.

इस वर्ष अयोध्या में रामलला मन्दिर निर्माण किये जाने के कारण सभी रामभक्तों की खुशी चरमसीमा पर दिखाई दिया. सिपारा काली मंदिर से भव्य आकर्षक राम शोभा यात्रा झांकी निकाली गई. बाईपास बेउर मोड 70 फीट आदि इलाकों में शोभायात्रा का भ्रमण कराया गया. गौरीचक इलाके में पचरुखिया एवं अलावलपुर से आकर्षक राम शोभा यात्रा निकाली गई. संपतचक के शैदानी चक गोपालपुर और आसपास के इलाके में आकर्षक शोभायात्रा जुलूस निकाला गया.इस दौरान पूरा संपतचक का इलाका राम जन्मोत्सव के आकर्षक झांकियां से पटा रहा.

Advertisements
Ad 2

परसा बाजार के कई इलाकों में राम जन्मोत्सव को लेकर आकर्षक शोभायात्रा व झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रहे. कुरथौल में निकला राम शोभा यात्रा परसा बाजार सुईथा होकर वापस कुरथौल पहुंचा. इस दौरान सभी मंदिरों में पूजा अर्चना किया गया. जुलूस के दौरान झांकी भी निकाली गई. झांकी में लाउडस्पीकर के पीछे वाहनों पर सवार राम, सीता, लक्ष्मण व हनुमान रूपी कलाकार चल रहे थे. वही साथ चल रहे रामभक्तों द्वारा लाउडस्पीकर के आवाज व ढोल तासे की धुन पर जय श्रीराम, जय हनुमान का गगनचुम्बी नारे लगाए जा रहे थे. झांकियां और आकर्षक जुलूस के ऊपर लोगों ने पुष्प वर्षा का स्वागत किया. इस दौरान पुलिस प्रशासन के द्वार सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध भी किए गए थे.

Related posts

BREAKING : भीषण गर्मी को देखते हुए सभी स्कूल बंद

शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में धूमधाम से मनाई गई बकरीद

कंचनजंगा एक्सप्रेस की बोगियों के उड़े परखच्चे, पीछे से मालगाड़ी ने मारी टक्कर