बिहार

सिखों के प्रति नसलीय हिंसा गंभीर चिंता का विषय : जगजोत सिंह सोही

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने पिछले कुछ दिनों से सिखों के प्रति नसलीय हिन्सा की घटनाएं होने पर चिन्ता व्यक्त करते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई प्रषासन को करने की गुहार लगाई है। सः जगजोत सिंह सोही ने कहा कि हरियाणा के कैथल में जिस प्रकार कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा एक सिख युवक को खालिस्तानी कहकर पीटना बेहद शर्मनाक और निंदनीय है, इसकी जितनी निदा की जाए कम है।

Advertisements
Ad 2

उन्होंने कहा कि एक ओर देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिख समुदाय को देष ही नहीं विदेषों में भी सम्मान दिलाने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रहे हैं वहीं अपने ही देष में सिख समुदाय के प्रति इस तरह की घटनाओं में बढ़ौतरी हो रही है जो कि दर्षाती हैं कि कुछ षरारती तत्व हैं जो देष में हिन्दु सिख भाईचारे में दरार डालने के प्रयास कर रहे हैं जिनके मन्सूबे कभी पूरे नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि इतिहास में सबसे धिक कुर्बानियां इस देष के लिए सिखों ने दी मगर आज भी उन्हें अपनी देशभक्ति साबित करने के लिए कहा जाता है। इस तरह सरेआम पिटाई करना और अलगाववादी कहकर संबोधित करना नसलीय हिंसा का स्पष्ट उदाहरण है इसलिए इसे जातीय अपराध के दायरे में में लाकर हरियाणा सरकार को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाया जा सके।

Related posts

पटना शहर में चौथे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों की द्वितीय त्रैमासिक बैठक आयोजित

बीएमजीएफ की विशेष टीम ने जिले में उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का किया आकलन