बिहार

चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) “प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन “के द्वारा संचालित अर्ली ईयर्स कार्यक्रम के अंतर्गत सदस्यों का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें कार्यक्रम के अड़तालिस सदस्य भाग ले रहे हैं। यह सदस्य संस्था के नए कार्यक्रम संरचना के अनुरूप इस प्रशिक्षण में समझ बनाएंगे तथा अपने कार्यक्षेत्र में बेहतर योगदान दे पाएंगे। विदित हो कि संस्था की नई कार्यक्रम संरचना में पटना शहरी के परियोजना एक से पांच के आंगनबाड़ी को कम लागत एवम बिना लागत में विकसित कर मॉडल केंद्र बनाया जाएगा तथा उस केंद्र को मॉडल मानते हुए उसके आसपास के आंगनबाड़ी और उसके पोषक क्षेत्र में काम किया जाएगा।

Advertisements
Ad 2

इस प्रशिक्षण में मुख्य रूप से सेक्टर अनुसार मॉडल आंगनवाड़ी विकसित करने पर समझ बनाई जा रही हैं तथा इन आंगनबाड़ी केन्द्र के पोषक क्षेत्र को क्रियाशील करने एवम नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क के आधार पर स्कूल पूर्व शिक्षा पर सहयोग करने हेतु नेशनल पाठ्यक्रम “आधारशिला” के प्रमुख बिंदुओं और गतिविधियों पर समझ बनाई जाएगी ताकि आंगनबाड़ी केंद्र से ही बच्चों की बुनियादी साक्षरता संख्या ज्ञान के साथ ही सभी विकासात्मक गोल को प्राप्त करने पर समझ विकसित की जाए। आज प्रशिक्षण के पहले दिन मुख्य रूप से मॉडल आंगनबाड़ी विकसित करने पर समझ बनाई गई इसमें सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के सफल संचालन में राज्य कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय, सबिता कुमारी, अंशु सोनालिका,सोनी कुमारी,रश्मि सिन्हा, प्रोजेक्ट लीडर व अन्य सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Related posts

तरारी में उम्मीदवार बदले जाने पर PK का बड़ा बयान

बिहार फोटो वीडियो एक्सपो का समापन, पटना रनवे वीक में फैशन का जलवा

वैशाली हिन्दी साहित्य सम्मेलन की भूमिका रही सराहनीय : डॉ अनिल सुलभ