अररिया(रंजीत ठाकुर): जिले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत आज शुक्रवार4जून सुबह करीब 10 बजे बसमतिया पंचायत के वार्ड संख्या-सात स्थित वर्तमान मुखिया जी के घर के समीप उत्तर दिशा से आ रहे ओवरलोड बालू से लदे ट्रैक्टर और टेंपू की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।टक्कर इतना जबरदस्त था कि टेंपो में सवार तीन व्यक्ति जिसमें एक संतोष पासवान पिता-योगेंद पासवान, उम्र- 26 बर्ष, वार्ड संख्या-6 बसमतिया निवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।एवं अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी पर बसमतिया ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर जहाँ घायलों का इलाज के लिए वीरपुर अस्पताल भेजा वहीं मृतक संतोष पासवान को अन्त्यपरीक्षण के लिए अररिया भेज दिया है.
मौके पर पहुंची बसमतिया ओपी प्रभारी बृंद कुमार अपने दल बल के साथ मामले की जांच में जुट गई।तथा दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर एवं टेंपो को थाना ले गए।उपस्थित ग्रामीणों ने बताया टेंपू में तीन लोग शादी के सामान लेकर बाजार से आ रहे थे, इतने में विपरीत दिशा से ओवरलोड बालू लादकर आ रहे बिना नंबर प्लेट की ट्रैक्टर के साथ सीधा टक्कर हो गया। घटना के बाद उक्त ट्रेक्टर ड्राइवर मौके से फरार हो गए। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन से मृत संतोष के परिवारों को मुआवजा दिलाने की बात पर अड़े रहे। वही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए लोगों को समझा-बुझाकर भीड़ को हटवाया।