बिहार

एसएसबी जवानों ने नेपाल से तस्करी कर पिकअप वैन पर ला रहे डीजल को किया जप्त

अररिया(रंजीत ठाकुर): एसएस बी56वीं वाहिनी बीओपी फुलकाहा जवानों के द्वारा गुरुवार03जून समय करें 4:00 बजे एक चार चक्का वाहन पिकअप वैन सहित तस्करी का नेपाल से ला रहे 1000 लिटर डीजल को किया जप्त. इस बाबत कैंप प्रभारी एसआई दुर्गेश कुमार पांडेय ने बताया कि गुरुवार को करीब 4:00 बजे गुप्त सूचना मिला कि सीमा पिलर संख्या- 190/4 के रास्ते नेपाल से तस्करी कर डीजल का खेप भारतीय क्षेत्र में लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही जवानों के साथ सीमा से 1 किलोमीटर अंदर भारतीय क्षेत्र भवानीपुर के पास जाकर जवानों ने नाका लगा दिया। कुछ ही देर बाद नेपाल के तरफ से एक पिकअप वैन बीआर 11एल 3564 वाहन आ रहा है जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तो वाहन को रोककर तलाशी किया तो देखा वाहन पर ड्रम में डीजल भरा हुआ है। तथा वाहन पर चालक सहित एक व्यक्ति सवार है। जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि डीजल नेपाल से तस्करी कर ला रहे हैं, जिसे जवानों ने जप्त कर कैंप लाया। जहां कागजी खानापूर्ति करने के बाद शुक्रवार 4 जून को कस्टम कार्यालय फारबिसगंज को सुपुर्द किया। इसकी जानकारी पीओपी प्रभारी एसआई दुर्गेश पांडेय ने दी है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बसमतिया में एसएसबी व पुलिस संयुक्त अभियान चलाकर नशीली दवाओं के साथ एक युवक गिरफ्तार!

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

error: