क्राइमताजा खबरेंबिहार

मंटू राय हत्याकांड में एक गिरफ्तार, दो ने किया आत्मसमर्पण

पटनासिटी, रॉबीन राज। पानी कारोबारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ हैं। खाजेकला थाना क्षेत्र स्थित दुल्ली घाट में 18 मई की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक की पहचान मन्दु राय के रूप में हुई थी। इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो ने न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है।

मामले की जानकारी देते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 डॉ गौरव कुमार ने बताया की मंटू राय की हत्या के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया और छानबीन शुरू की। पुलिस ने राज्य और राज्य के बाहर भी लगातार छापेमारी की।  पुलिस दबाव के कारण मुख्य नामजद आरोपी ने 29 मई को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। पूछताछ में उसने घटना में शामिल अन्य दो अपराधियों की पहचान उजागर की। इनमें से एक मुन्ना कुमार को रामजानकी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अन्य आरोपी मानस कुमार ने भी न्यायालय में आत्मसमर्पण किया। मुख्य आरोपी के खिलाफ पूर्व में हत्या, लूट जैसे गंभीर आरोपों के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। अन्य दो आरोपियों का भी आपराधिक इतिहास सामने आया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल और एक स्मार्टफोन बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अन्य पहलुओं की जांच जारी है और जल्द ही पूरी साजिश का खुलासा किया जाएगा।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

Related posts

मेरी सरकार बनी तो मैं ‘पूर्व सैनिक आयोग’ का गठन करुंगा : तेजस्वी यादव

समर कैंप में बच्चे खेल और कहानियों के माध्यम से सीख रहे गणित

विमान हादसे में मारी गई पटना की मनीषा थापा के परिजनों से मिलने पहुंचे सम्राट चौधरी, परिजनों को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

error: