पटना(न्यूज़ क्राइम 24 डेस्क): हालात ऐसे है कि अब अपराधी पुलिस को भी अपना निशाना बना रहे है. बाढ़ में रेलवे स्टेशन के बाहर ड्यूटी करने के दौरान सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी है. जिसके बाद इस घटना से बिहार पुलिस एसोसिएशन काफी आक्रोश में है. एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने दुख प्रकट करते हुए कहा है कि बिहार के अंदर जिस तरह अपराधी बेखौफ-बेलगाम होते दिख रहे हैं उसके बाद अब पुलिस को भी अपनी ताकत को दिखाना होगा. अपराधी जिस तरीके से पुलिस के साथ पेश आए उसी अंदाज में पुलिस भी उनके साथ बर्ताव करें. आगे मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा है कि अपराधियों को गोली की भाषा में जवाब देना होगा।