क्राइमताजा खबरेंबिहार

अपराधियों ने अब पुलिस को भी नहीं छोड़ा, सब इंस्पेक्टर को मारी गोली!

पटना: अपराधियों का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है हालात ये हो गए हैं कि अपराधी अब पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं और उनपर भी दिनदहाड़े हमले कर चलते बन रहे है. ताजा मामला पटना का है, जहां बाढ़ रेलवे स्टेशन के बाहर ड्यूटी करने के दौरान सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह को अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधियों ने गोली उनके कंधे पर मारी है. घायल सब इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप-

Advertisements
Ad 2

घटना की पुष्टि करते हुए रेल थाना प्रभारी तारकेश्वर मिश्रा ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर को कंधे के नीचे गोली लगी है. फिलहाल दारोगा का इलाज पटना के अस्पातल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, साथ ही रेल एसपी भी पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहे हैं।

Related posts

7 दिसंबर को भारतीय किसान यूनियन ( हलधर) के तत्वाधान में हजारों किसान दिल्ली कुच करेंगे

खेती में रासायनिक उर्वरकों का मानव स्वास्थ्य पर भी पड़ रहा है असर : मंत्री

नगर परिषद संपतचक द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में वार्ड नंबर 11 ने वार्ड नंबर 6 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया