उत्तरप्रदेश

शादी का झांसा देकर चार साल से किया दुष्कर्म!

कप्तानगंज: शादी का झांसा देकर गाँव के युवक ने छात्रा से दुष्कर्म किया।बात उजागर होने पर युवक शादी से इंकार कर रहा हैं।पीड़िता ने मामले की तहरीर कप्तानगंज पुलिस को दिया हैं।पुलिस मामले में कार्रवाई के बजाय सुलह समझौता कराने में जुटी हैं.

Advertisements
Ad 2

पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी और सीएम पोर्टल पर किया हैं।लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही हैं।आरोपी कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भरू गाँव का हैं।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव में इंटर की छात्रा से गाँव के युवक से तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।छात्रा से वह शादी करने की बात कहकर तीन सालों से दुष्कर्म करता रहा।चार महीना पहले जब इस बात की भनक छात्रा के परिजनों को हुआ तो वे युवक के घरवालों से शादी करने को कहा लेकिन युवक के घरवाले इस पर सहमत नही हुये मामले को लेकर कई बार पंचायत भी हुई लेकिन बात नही बनी।पीड़िता ने ने 15 दिन पहले मामले की शिकायत कप्तानगंज थाने पर तहरीर दिया तो वहां की पुलिस एक नेता के इशारे पर सुलह कराने लगी।न्याय न मिलने की उम्मीद पर वह एसपी से अपनी फरियाद करने के लिये गई तो वहां भी उसे नही मिलने दिया गया।पीड़िता ने मामले में कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है ।लेकिन अभी तक पुलिस के द्धारा कोई कार्यवाही नही की गयी है।

Related posts

सरोजनी नगर के सैकड़ो शिक्षक सम्मानित किए गए

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एआईआईए का दौरा किया

पति के घर से गायब होने के बाद घर छाई मायूसी