बिहार

शैक्षणिक संस्था का शुभारंभ समारोह

अररिया(चंदन कुमार): ग्रामीण परिवेश के बच्चों की शिक्षा के बुनियादी अवस्था को बेहतर करने के लिए भरगामा प्रखंड के कुशमोल के युवाओं की पहल की हर तरफ चर्चा हो रही है। “जिद” एक सामाजिक संस्था नामक शैक्षणिक संस्था का शुभारंभ समारोह पूर्वक संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनीष यादव, जिला परिषद सदस्य दिव्यप्रकाश यादवेंदु, ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के संस्थापक राशिद जुनैद ने संयुक्त रूप से फीता काटकर संस्था का उद्घाटन किया! मौके पर संस्था के अध्यक्ष सोनू कुमार ने उपस्थित अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया वही उपाध्यक्ष नवनीत सिन्हा कार्यक्रम मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन सचिव देवेश उर्फ गुड्डू के द्वारा किया गया! मौके पर गांव के छोटे-छोटे बच्चों को संस्था के द्वारा कॉपी- कलम आदि वितरित किए गए। वही सभी बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की बात अध्यक्ष सोनू कुमार ने कही। शुभारंभ के मौके पर ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के संस्थापक राशिद जुनैद ने संबोधित करते हुए कहा कि सुदूर ग्रामीण इलाके में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए युवाओं के द्वारा किया गया प्रयास एक बेहतर भविष्य की ओर अग्रसर होने का प्रतीक है जब- जब ग्रामीण परिवेश के युवा अपने समाज को उठाने का संकल्प लेते हैं! तभी समाज व राष्ट्र निर्माण एक नया अध्याय जुड़ जाता है वहीं उन्होंने ग्रामीणों से अपने बच्चों को संस्था में निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए भेजने एवं सामाजिक व आर्थिक तौर पर हर संभव सहयोग करने का आग्रह किया। बिहार कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव मनीष यादव ने युवाओं के इस प्रयास को सहारते हुए कहा कि जिस उम्र मे युवा मौज-मस्ती व अन्य सुख सुविधाओं के पीछे भागते हैं उस वक्त में युवाओं द्वारा समाज की तब्दीली का सोच रखना काबिले तारीफ है। पूर्व प्रमुख सह जिला पार्षद सदस्य दिव्यप्रकाश यादवेंदु उर्फ विजय यादव ने अपनी वक्ता ने कहा कि मैं यहां का स्थानीय ग्रामीण हूं जब भी जैसी आवश्यकता पड़ेगी मैं सदैव संस्था के साथ हूं यह बड़ी प्रसन्नता की बात है हमारे गांव के युवाओं ने समाज के स्तर को ऊपर उठाने का बीड़ा उठाया है इसके लिए मेरी शुभकामनाएं साथ है। संस्था के उपाध्यक्ष नवनीत सिन्हा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में यह हमारा पहला प्रयास है आगे अभिभावकों और समाज के सहयोग से इस क्रियाकलाप को दूसरे गांव में भी संचालित कर नौनिहाल बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने की योजना है। वही ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के सदस्य एसपी कारपत ने युवाओं के प्रयास को सराहा और यथासंभव मदद करने का आश्वासन दिया। वही मौके पर मंच संचालन संस्था के उपाध्यक्ष नवनीत सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन सदस्य मो• सन्नी ने किया|मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश सचिव मनीष यादव,जिला परिषद सदस्य दिव्य प्रकाश यादवेंदु,ऑल इंडिया प्राइवेट कोचिंग एसोसिएशन के संस्थापक सह समन्वयक व राष्ट्रपति पुरस्कृत राशिद जुनैद तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसोसिएशन के सदस्य तथा शिक्षाविद परीक्षित यादव,श्री प्रसाद कारपत, स्नेह फाउंडस्ट्री के संस्थापक विपुल राज,संस्था के सदस्य सन्नी,आशीष,पप्पू,अब्दुल,कमरुल सहित सैकडों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे|

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

Related posts

BREAKING : स्कूल-कोचिंग को लेकर प्रशासन सख्त, जारी की नई समय सीमा

News Crime 24 Desk

श्री श्याम मण्डल पटना ने अर्पित किया 56वें श्री श्याम महोत्सव का आमंत्रण पत्र एवं पोस्टर

20 साल पुराना सपना साकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को शुक्रिया : ग्रेटर पटना फाउंडेशन

error: