बिहार

पत्रकार अनिल कुमार को मातृशोक

पटनासिटी, (न्यूज़ क्राइम 24) नगर के वरीय पत्रकार एवं शिक्षाविद् अनिल कुमार की माता मिथिलेश कुमारी का अंतिम संस्कार खाजेकलां घाट पर संपन्न हुआ। मुखाग्नि उनके सबसे छोटे बेटे अभय कुमार ने दी। विदित हो कि 88-वर्षीय माताजी का निधन विगत 22 जनवरी की रात्रि नौ बजे हुआ।

अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पूर्व उपमहापौर संतोष मेहता सहित अनेक गणमान्य लोग खाजेकलां श्मशान घाट पहुंचे। इनमें प्रमुख रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र, सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन,अभिषेक चंद्रवंशी,समी अहमद,अभिषेक पैट्रिक,मो० जावेद, प्रफुल्ल पांडेय, बलराम चौधरी, राजेश राय, मनोज गोप, डॉ० एकबाल अहमद, मो० हनीफ शेख, डॉ० भोला पासवान, संजीव कुमार यादव ,विनय केसरी, कॉ०देवरतन प्रसाद, शंभू प्रताप मेहता, के.एन. शुक्ला ,शंभू शरण प्रसाद ,सुजीत कसेरा ,विजय कुमार सिंह, आलोक चोपड़ा, रत्नाकर श्रीवास्तव, शम्मी कपूर,अमित कुमार, रामभजन यादव,सरदार अजय सिंह चम्पू एवं बड़ी तादात पत्रकार- बंधु आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Ad 1

स्वर्गीया मिथिलेश कुमारी अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गयी हैं।इनमें उनके ज्येष्ठ सुपुत्र अजीत कुमार ,द्वितीय सुपुत्र पत्रकार अनिल कुमार,तृतीय सुपुत्र अभय कुमार एवं सुपुत्री अनुपमा चौधरी के साथ ही पोते-पोतियाँ, नाती-नतिनी आदि शामिल हैं। स्वर्गीय मिथिलेश कुमारी जी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नंदकिशोर यादव ने कहा कि उनका जीवन एक आदर्श माता एवं गृहिणी के रूप में रहा है।

Related posts

अब बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी, एक्शन मोड में बिहार पुलिस

दानापुर में दो तस्कर गिरफ्तार, 25 पुड़िया स्मैक और नकद बरामद

वक्फ बोर्ड बिल का विरोध, नीतीश कुमार के दावत-ए-इफ्तार का बहिष्कार

error: