बिहार

आठवें चरण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव 30 जनवरी, 2025 से सीवान सहित तीन जिलों के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे : एजाज अहमद

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव का आठवें चरण में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की शुरुआत सीवान से करेंगे। दिनांक 30 जनवरी से 01 फरवरी 2025 तक सीवान सहित तीन जिलों के लिए यात्रा कार्यक्रम तय किए गए हैं। जिसमें नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद यात्रा के क्रम में दिनांक 30 जनवरी 2025 को सीवान जिला के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दिनांक 31 जनवरी 2025 को सारण, 01 फरवरी 2025 को वैशाली जिला में कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस आशय की जानकारी राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी है।

Advertisements
Ad 1

इन्होंनें यह भी बताया कि कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम की तैयारी के लिए प्रदेश प्रधान महासचिव श्री रणविजय साहू की हस्ताक्षर से दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं ,उसी के अनुसार तैयारी की जा रही है। इस संबंध में राज्य कार्यालय के द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार सभी जिलों में तैयारी जोर-जोर से जारी है। एजाज ने यह भी बताया कि आगे के अन्य जिलों के कार्यक्रमों की सूचना बाद में दी जाएगी।

Related posts

खनन व जल संसाधन विभाग की टीम पर हमला, इंस्पेक्टर समेत कई जवान घायल!

बदलते मौसम से बढ़ी लोगों की स्वास्थ्य संबंधी चुनौतिया

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के नव पदस्थापित प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार ने पदभार ग्रहण किया

error: