बिहार

राजनीति की दिशा बदलने राजनीति में आये हैं राजनीति करने नहीं : गुरुदेव श्री प्रेम

फुलवारी शरीफ़, (न्यूज़ क्राइम 24) बुधवार को गाँधी जयंति एवं शास्त्री जयंति के पावन बेला पर भारतीय लोकहित पार्टी के तत्वाधान में बहुजन समाज के हितार्थ चिंतन-मंथन, डॉ. भीमराव अम्बेदकर को समर्पित एक बैठक का आयोजन बहुजन, सर्वजन नेता भारतीय लोकहित पार्टी के प्रदेश महासचिव जुगनू दास की अध्यक्षता में सम्पत चक के प्रेमालोक मिशन पब्लिक स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई.बैठक में फतुहा विधान सभा क्षेत्र के अधिकांश बहुजन समाज के नेता उपस्थित रहे. राष्ट्रीय महासचिव भाई अरुण ने कहा अब बंट कर नहीं, मिलकर बिहार को हम बनाएंगे.

प्रख्यात शिक्षाविद, पर्यावरणविद एवं अध्यात्मिक प्रणेता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरूदेव श्री प्रेम ने कहा आज देश में राजनेताओं के द्वारा बोया गया मन भेद चरम पर है. जिसके परिणाम स्वरुप राष्ट्र अशांत है. देश बचेगा तब ही जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र एवं विकास की रक्षा होगी.उन्होंने कहा कि राजनीति की दिशा बदलने राजनीति में आये हैं राजनीति करने नहीं.देश में बेरोजगारी हटाए बगैर शांति और विकास संभव नहीं. भारतीय लोक हित पार्टी ही देश में महात्मा गांधी के सपनों को पूरा करते हुए जनसुराज लाएगी.भारत आज देश के अन्दर अपनों से एवं बॉर्डर पर विदेशी शक्तियों से लड़ रहा है, जो किसी भी भारतीय के लिए लाभकारी नहीं.नेता झूठ एवं भ्रम का पर्यायवाची बन गए हैं. भ्रष्टाचार एवं अपराध सत्ता पौषित है.जनता नेताओं के झूठ से बचे एवं शिक्षा, स्वच्छता, सेवा, सहयोग, ईमानदारी एवं प्रेम को व्यक्तिगत एवं राष्ट्र के आचरण का मूल मंत्र बनाएं. सभी लोगों से एक पेड़ लगाने के अपील की गई.

Advertisements
Ad 2

बैठक की अध्यक्षता कर रहे भाई जुगनू दास जी ने अंबेदकर की राह पर चलने की जरूरत पर जोर दिया एवं “शिक्षित बनो, संगठित बनों” का नारा दिया.ईस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बहन कल्पना कुमारी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मृत्युन्जय कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए.

Related posts

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024-25 का हुआ उद्घाटन

भाजपा कार्यकर्ता ने आदिवासी टोला अचरा में चलाया सदस्यता अभियान

सार्वजनिक दुर्गा मंदिर फुलकाहा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापित कर किया पूजा प्रारंभ