बिहार

जिले के स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त पीएचसी में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह उपलब्ध कराई जाएगी स्वास्थ्य सुविधा

पूर्णिया, (न्यूज़ क्राइम 24) जिलाधिकारी कार्यालय वेश्म में जिला पदाधिकारी श्री कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें प्रस्तवित नए शहरी स्वास्थ्य केंद्रों की सूची को अनुमोदित करते हुए राज्य सरकार को भेजने की अनुसंसा की गई।

बैठक में सहायक समाहर्ता, डीडीसी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी,नगर परिषद, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी,सिविल सर्जन,डीपीएम स्वास्थ्य और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

नगर पंचायत और नगर परिषद के स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध कराई जाएगी विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा :

Advertisements
Ad 2

जिलाधिकारी कुन्दन कुमार द्वारा अधिकारियों को लोगों के लिए आसानी से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु जिले के संबंधित नगर परिषद और नगर पंचायत में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं की तरह विस्तार करने का निर्देश दिया गया। इसके लिए नगर निगम,सभी नगर पंचायत और नगर परिषद के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों को चिन्हित किया गया है।जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 30 स्वास्थ्य उपकेंद्रों (एचएससी) और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (एपीएचसी) को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह विस्तार करने की अनुशंसा उपलब्ध कराई गई है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी जिससे कि संबंधित अस्पतालों को शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इससे स्थानीय लोगों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सकेगा और इसका लाभ उठाकर लोग स्वस्थ और सुरक्षित रह सकेंगे।

स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध हो सकेगी विभिन्न स्वास्थ्य सुविधा:

स्वास्थ्य उपकेंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की तरह स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने से लोगों को स्थानीय स्तर पर विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ आसानी से उपलब्ध हो सकेगा। इसमें लोगों को सामान्य क्लीनिक के साथ साथ मातृत्व स्वास्थ्य सुविधा,नवजात शिशु और बच्चों की देखभाल सुविधा, टीकाकरण सुविधा,परिवार नियोजन सुविधा, संचारी रोग नियंत्रण सुविधा, गैर संचारी रोग सुविधा, ड्रेसिंग व्यवस्था, बीमारी के उपचार के लिए फॉर्मेसी व्यवस्था, लैब सुविधा आदि उपलब्ध कराई जाएगी। इससे मरीजों को सामान्य चिकित्सकीय सहायता के लिए शहर जाने की कोई आवश्यकता नहीं होगी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी चिन्हित स्वास्थ्य केंद्रों की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग को समर्पित करते हुए बहुत जल्द स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का सभी अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया गया है।

Related posts

पत्रकार नगर थाना में लगी आग, कई पुलिसकर्मी फंसे

यूनिसेफ ने रायशुमारी के लिए समाजसेवी सुखदेव बाबू से मांगा मुलाक़ात का समय, समाज मैं कुछ और अच्छा करने के लिए होगी रायशूमारी

खरना के साथ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू, पहला अर्ध्य आज