पटनासिटी: बाईपास थाना में गिरफ्तार प्रेमी प्रेमिका का थाने में अजीबो गरीब ड्रामा देखने को मिला ।जहां शादीसुदा प्रेमी दो बच्चे का पिता ने अपने प्रेमिका पर चीटिंग करने का आरोप लगाया, वही प्रेमिका ने अपने प्रेमी पर गुमराह कर रखने और शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया । बताया जाता है अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनकी मोड़ इलाके में रहने वाला “विकाश” कुमार,जो पेसे से ऑटो चालक है ,उसने बाईपास थाना क्षेत्र के रहने वाली 19 वर्षीय प्रतिमा को अपने ऑटो पर सवारी के रूप में घर के पास से लाने और ले जाने का काम करता था ,कुछ दिन बीतने के बाद चालक उस युवती से ऑटो का किराया लेना बंद कर दिया और उसे वाहला फुसला कर अपने चंगुल में फास लिया। उस युवती शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फसा लिया.
वही मौका देख कर ऑटो चालक प्रेमी ने उसे भगा कर ले गया और धनकी मोड़ के पास तीन माह तक किराए का मकान में रख कर शारीरिक शोषण किया। वही प्रेमिका को पता चला कि उसका प्रेमी शादी सुदा और दो बच्चे का बाप है तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई प्रेमिका( प्रतिमा ) ने बाईपास थाने में अपने जालसाज प्रेमी के खिलाफ गुमराह करने और शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का मामला दर्ज कराया। दोनों पक्ष के तरफ से आरोप प्रत्यारोप का मामला दर्ज कराए जाने के बाद ,पुलिस ने जहां जालसाजी और शारीरिक शोषण मामले में आरोपी विकाश को गिरफ्तार किया। वही पुलिस ने प्रेमी से चीटिंग करने प्रेमिका ( प्रतिमा ) को हिदायत दे कर छोड़ दिया गया। हालांकि प्रेमिका का जिद है कि जीवन वरवाद प्रेमी को नही छोड़ेगी और उससे सबक सीखने के लिए उसके साथ ही रहेगी। फिलहाल पुलिस ने प्रेमी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।