क्राइमझारखण्ड

बहु के साथ ससुर ने किया दुष्कर्म बहु ने कर ली आत्महत्या!

चाईबासा(न्यूज़ क्राइम24): झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले से एक रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है।बताया जाता है कि ससुर द्वारा बहू के साथ बलात्कार करने के बाद बहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।यह मामला जिला मुख्यालय चाईबासा से महज 8 किलोमीटर दूर नाकाहासा गांव का है।यहां ससुर श्याम सिंह हेंब्रम ने अपनी 26 वर्षीय बहू के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।बताया गया कि घटना के बाद सूचना मिलने पर गांव में एक बैठक बुलाई गई थी।इसी दौरान मानसिक रुप से परेशान पीड़िता ने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक दीपावली के दिन श्याम सिंह हेंब्रम नशे की हालत में घर आया।उस समय घर पर बहू अकेली थी।अकेला पाकर आरोपी का नियत खराब हुआ और बहु के साथ बलात्कार किया। घटना के बाद ससुर श्याम सिंह और पति नितेश हेंब्रम ने किसी को घटना के बारे में ना बताने की धमकी भी दी और दुसरे दिन पीड़िता को पति मायके में छोड़कर बाहर चले गए।इधर पीड़िता अंदर ही अंदर घुट रही थीज़उसने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी।बताया गया कि 17 नवंबर को मामले में गांव के मुखिया ने बैठक की और बैठक में ससुराल पक्ष से साथ बैठकर निर्णय लेने की बात पर सहमती बनी पर उसके पहले ही पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।इधर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Advertisements
Ad 2

Related posts

बाइक सवार अपराधियों ने फुलवारी शरीफ में नालंदा बिस्कुट कंपनी के मोड़ के पास द्वारका अपार्टमेंट में रहने वाले अमित कुमार को गोली मार कर हत्या कर दी

अपराध की योजना बनाते 9 अपराधी गिरफ्तार, कई हथियार और चोरी के बाइक के साथ 7 मोबाइल फोन बरामद!

घर में घुसकर मारपीट करने एवं धमकी देने के मामले में 15 दिन बाद भी किसी की नहीं हुई गिरफ्तारी