क्राइमताजा खबरें

स्पा सेंटर की आड़ में कॉलगर्ल का सेक्स रैकेट बेनकाब, आपत्तिजनक स्थिति में मिले 8 युवक-युवतियां!

फरीदाबाद: देशभर में देह व्यापार का सिलसिला लगातार जारी है आये दिन पुलिस देह व्यापार करने वालों पर नकेल कसने में लगी है, लगातार सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ कर रही लेकिन फिर भी धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मामला है फरीदाबाद के स्पा सेंटर का, जहां पुलिस टीम ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए चार युवक और चार युवती को हिरासत में ले लिया है.

स्पा सेंटर में बना था केबिन-

Advertisements
Ad 2

बताया जाता है की नेशनल हाइवे पर स्पा सेंटर की आड़ में घर्रोट गांव के रहने वाले सोनू सेक्स रैकेट का धंधा चला रहा था. जिसकी सुचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए पहले एक सिपाही को कस्टमर बनाकर भेजा. जब वह गया तो पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद छापेमारी हो गई. स्पा सेंटर में केबिन बना हुआ था. केबिन में तलाशी के दौरान चार युवती और युवक आपत्तिजनक स्थिति में देखे गए. सेक्स रैकेट के धंधे को लेकर कस्टमर से मोटी रकम ली जाती थी. आधा पैसा लड़कियों को दिया जाता था. सेक्स रैकेट चलाने वाला सरगना दिल्ली, यूपी और गोवा से लड़कियों को बुलाता था।

Related posts

आयुर्वेद यूनानी, होम्योपैथी चिकित्सा के माध्यम से विभिन्न लोगों का इलाज

संपतचक बाजार में गोपालपुर थाना के बगल में स्थित केनरा बैंक के एटीएम में चोरी

शिक्षक महिला प्रशिक्षु के छात्रावास में घुसा मेंस का कर्मचारी युवक, सीसीटीवी से हुआ गिरफ्तार!