ताजा खबरेंबिहार

ट्रैकटर पलटने से चालक की मौत

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): जानीपुर थाना के टेड़ी पर चमटोली के पास बीती रात्रि ट्रैकटर पलट जाने से इसके नीचे दबकर चालक की मौत हो गयी जबकि उसके साथ रहे अन्य चार पांच मजदूर घायल हो गए जिन्हें । हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े । जहां जेसीबी की मदद से चालक को बाहर निकाला गया । चालक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एम्स पटना भेज दिया.

Advertisements
Ad 2

ग्रामीणों के मुताबिक जानिपुर कोरियावा रोड में मंगल वार की रात्रि ट्रैक्टर पलटने से चालक रामदुलार पंडित उम्र 25 साल की मौत हो गयी । मृतक चालक राम दुलार पंडित लाल बाबु पंडित उर्फ पप्पू पंडित का बेटा था जो बिजय राय के कुट्टी काटने वाला ट्रेक्टर चलाया करता था। घटना वाली रात उसके साथ रहे एक बग्घा टोला निवासी मजदूर को रामदुलार उसके गांव छोड़ने जाने वाला था तभी हादसा हो गया । मजदूर की पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा। उसे एक छोटा बच्चा है और उसकी पत्नी गर्भवती बतायी जाती है ।रामदुलार के कमाई से ही परिवार चलता था जिसकी मौत से पुरा परिवार के रोरो के बुरा हाल है । भाकपा माले प्रखंड सचिव गुरदेव दास ने परिवार को 5 लाख मुआवजा देने की मांग किया है। गुरुदेव दास ने आरोप लगाया है कि जानीपुर थाना प्रभारी ट्रैक्टर मालिक से मिलीभगत कर मामले को रफा दफा करने में लगे हैं।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर