बिहार

स्वास्थ्य संस्थानों में निर्धारित रोस्टर का अनुपालन करें चिकित्सक व कर्मी

अररिया, रंजीत ठाकुर। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी की पहल जारी है. इसे लेकर स्वास्थ्य संस्थानों का नियमित निरीक्षण व अनुश्रवण पर विशेष जोर दिया जा रहा है. सिविल सर्जन, डीपीएम सहित अन्य वरीय अधिकारियों के स्तर से संस्थानों का नियमित निरीक्षण करते हुए उपलब्ध सेवाओं में सुधार व आम लोगों तक इसकी आसान पहुंच सुनिश्चित कराने की दिशा में जरूरी पहल किया जा रहा है. इस कड़ी में सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह व डीपीएम संतोष कुमार ने शनिवार को जोकीहाट रेफरल अस्पताल सहित अन्य संस्थानों का औचक निरीक्षण किया. वहीं एसीएमओ डॉ राजेश कुमार ने रानीगंज रेफरल अस्पताल का निरीक्षण करते हुए उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया.

रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ रोहित, बीएचएम प्रेरणा रानी वर्मा सहित अन्य के साथ बैठक करते हुए उन्होंने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की. जोकीहाट रेफरल अस्पताल के निरीक्षण के क्रम में उपस्थिति पंजी के आधार पर कई कर्मी अनुपस्थित पाये गये. इस पर गहरी नाराजगी जाहिर करते सिविल सर्जन ने संबंधित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछते हुए एक दिन के वेतन कटौती का आदेश दिया.
निर्धारित रोस्टर का अनुपालन करें चिकित्सक व कर्मी
सिविल सर्जन ने बताया कि रेफरल अस्पताल के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये चिकित्सक सहित अन्य कर्मियों के स्पष्टीकरण की मांग की गयी है.

इतना ही नहीं संबंधित कर्मियों के एक दिन के वेतन कटौती का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय कदम उठाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार सरकार व विभाग की प्राथमिकताओं में शुमार है. लिहाजा हर हाल में चिकित्सक व कर्मी हर हाल में निर्धारित रोस्टर का अनुपालन करें. अन्यथा विभाग संबंधित कर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिये बाध्य होगा.

Advertisements
Ad 2

कमियों को दूर करने का दिया है निर्देश

डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने बताया कि रेफरल अस्पताल के निरीक्षण के क्रम अनुपस्थित चिकित्सक व कर्मी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में अस्पताल के साफ-सफाई के इंतजाम में सुधार व ओपीडी में हर दिन लगने वाले भीड़ को देखते हुए इलाज के लिये आने वाले मरीज व उनके परिजनों के बैठने के समुचित इंतजाम सुनिश्चित कराने आदेश अस्पताल प्रबंधक को दिया गया है. इस क्रम में पलासी प्रखंड के सोहंदर हाट एपीएचसी का निरीक्षण करते हुए प्रसव सेवाओं की बेहतरी व ओपीडी सेवाओं का प्रभावी क्रियान्यन सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी.

Related posts

फुलकाहा के श्रवण कॉलोनी परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर को लेकर तैयारी जोरों पर सज रहे हैं पंडाल

भरगामा में जंगली जानवरों के आतंक से लोगों में खौफ, ग्रामीणों की नींद गायब, इलाके में दहशत का माहौल

त्योहार स्पेशल ट्रेन का नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं दिए जाने से लोगो में नाराजगी