पटना सिटी, न्यूज क्राइम 24। वरिष्ठ भाजपा नेता और पटना साहिब विधायक नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में शनिवार को मंगल तालाब स्थित शहीद घसीटा राम भवन में पटना सिटी के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में भाजपा के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। अध्यक्षता महानगर भाजपा के अध्यक्ष अभिषेक चंद्रवंशी ने की।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं स्थानीय विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि पटना साहिब के भाजपा कार्यकर्ताओं पर पार्टी नेतृत्व को भी गुमान है कि पार्टी और पीएम मोदी के जनहितकारी कार्यों को तन मन से घर-घर पहुंचाते हैं। आगामी कार्यक्रमों में ‘मेरी माटी मेरा देश’, ‘शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार का सम्मान’ और ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ मुख्य है। इन कार्यक्रमों के तहत विविध आयोजन किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में समाज के हर तबके का कल्याण हुआ है, उनके जीवन स्तर में सुधार आया है।
बैठक में अन्य लोगों के अलावा मेयर सीता साहू , भाजपा के महामंत्री ललन मंडल, प्रवक्ता प्रभाकर मिश्र, मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा, कार्यालय मंत्री प्रवीण राय,रुप नारायण मेहता, नितिन अभिषेक, पिंकु मेहता रंजीत सिन्हा’ तन्नू ‘, किरण शंकर सहित बड़ी संख्या में विभिन्न स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे। मंच का संचालन महामंत्री विनय केसरी ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुरेश सिंह पटेल ने किया