औरंगाबाद, प्रमोद कुमार सिंह। रफीगंज प्रखंड के भदवा गांव में बेखौफ अपराधियों ने पाँच जगह पर अलग अलग आगजनी किया था ,इसी सूचना के आधार पर लोजपा रामविलास पार्टी के सात सदस्यीय टीम ने सूचना पाकर पर पार्टी के जांच सदस्य टीम पहुंची और पीड़ित परिवारों से मिलकर एक-एक बात करी। ग्रामीणों से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ने कहा कि यह सरकार अपराधियों एवम भ्रष्टाचार की सरकार है,इसी प्रकार लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह एवम अपने सात सदस्य टीम के साथ सोनार्चक गाव में मिले पांच मृतक मासूमों के परिजनों से गहरी शोक व्यक्त किया ।
बताते चले कि मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के पिरवां पंचायत अंतर्गत सोनारचक गांव में गुरुवार को स्नान करने के दौरान तालाब में डूबकर पांच बच्चों की मौत हो गई। इस घटना पर लोजपा, रामविलास पार्टी के प्रदेश महासचिव सह रफीगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे प्रमोद कुमार सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने शनिवार को सोनरचक गांव का दौरा किया और शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की। इस गमगीन माहौल में श्री सिंह ने मिलकर मृतक मासूमों के परिजनों को ढांढस बंधाया और कहा कि आप सभी हिम्मत एवं धैर्य रखें। ईश्वर आप सभी को इस शोक से उबरने की शक्ति दें।
आगे लोजपा रामविलास के प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि अगर प्रशासन के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं हुई तो हम लोग रफीगंज और मदनपुर थाना का घेराव करेंगे और प्रखंड पर धरना प्रदर्शन करेंगे।आगे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेणु कुशवाहा ने कहा कि बिहार में अपराध चरम सीमा पर है,आगे सभी जाच कमिटी के सदस्यों ने कहा कि इस धटना कि जांच रिपोर्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमार चिराग पासवान को सौंपी जाएगी और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दिलाने का काम करेगी। इस मौके पर मनोज कुमार सिंह , संतोष कुमार सिंह , स्मृति मंच के अजय पासवान ,पवन सिंह, विनय सिंह, सुनील सिंह, निखिल, मंटू आदि लोग उपस्थित थे।