पटना। पटना शहर में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या को दूर करने के लिए आज जिलाधिकारी, पटना एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक (यातायात) एवं अन्य पुलिस अधीक्षक भी मौजूद रहे।
बैठक में लिए गए प्रमुख निर्णय:
1. बालू लदे ट्रकों के संचालन का नया समय तय
पहले ये ट्रक रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक गांधी सेतु से पार होते थे, जिससे जाम की समस्या होती थी।
अब रात 12 बजे से 3 बजे तक केवल 500 ट्रकों को ही गांधी सेतु पार करने की अनुमति होगी।
2. बालू लदे ट्रकों के लिए नया रूट
पहले ये ट्रक नौबतपुर, एम्स, फुलवारीशरीफ, जीरो माइल होते हुए गांधी सेतु जाते थे।
अब इन्हें पटना रिंग रोड (बिहटा-सर्मेरा रोड से बेलदारीचक, गोपालपुर, जीरो माइल होकर गांधी सेतु) से जाने की अनुमति होगी।
3. पीपा पुल लगाने का सुझाव
नया महात्मा गांधी सेतु तैयार होने तक गंगा नदी में पीपा पुल लगाने का सुझाव दिया गया है, जिससे छोटी-बड़ी गाड़ियों को वैकल्पिक मार्ग मिल सके।
जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक (यातायात) को इस पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
4. यूपी सरकार के फैसले का असर
उत्तर प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी तक सभी बड़ी गाड़ियों के यूपी सीमा में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इससे बक्सर और आरा में बड़ी गाड़ियां खड़ी हैं, जिस पर प्रशासन नजर बनाए हुए है।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि शहर में ट्रैफिक की समस्या के स्थायी समाधान के लिए और भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। प्रशासन द्वारा लिए गए इन फैसलों से आने वाले दिनों में पटना में ट्रैफिक की समस्या में कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।