बिहार

हरित जीविका हरित बिहार अभियान 5 में गड्ढा खोदो पौधारोपण कार्यक्रम की फुलवारी में हुई शुरुआत

फुलवारी शरीफ, अजीत फुलवारीशरीफ के ग्राम पंचायत आलमपुर गोनपुरा में हरित जीविका हरित बिहार–5 के अंतर्गत पौधारोपण हेतु गड्ढा-खोदो अभियान का अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जीविका अभिलाषा कुमारी शर्मा की उपस्थिति में पौधरोपण का शुभारंभ किया गया.इस अवसर पर श्रीमती शर्मा के द्वारा गड्ढा खोदकर पौधारोपण भी किया गया. इस दौरान उनके द्वारा जीविका दीदियों के मध्य पौधा वितरण भी किया गया.इस दौरान 1200 पौधा का वितरण जीविका दीदियों के बीच करके गौनपुरा पंचायत को सैचुरेट किया गया तथा साथ ही साथ मनरेगा के द्वार दो वन पोषक को नियुक्त किया गया, जो कि सतत्त जीविकोपार्जन योजना की भी लाभार्थी हैं.इससे पहले कार्यक्रम मे पहुँचने पर जिला परियोजना प्रबंधक एवं जीविका दीदियों ने संयुक्त रूप से अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी का स्वागत पौधा एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके किया.

अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जीविका अभिलाषा कुमारी शर्मा ने बताया की आज पूरे पटना जिले में जीविका दीदियों के द्वार दो लाख पंद्रह हजार एक सौ बावन (2,15,152) गड्ढा खोदकर हरित जीविका, हरित बिहार बनाने का संकल्प लिया गया.आह्वान करते हुए कहा कि आज हम सभी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए तथा अपने आने वाले भविष्य को समृद्ध पर्यावरण, शुद्ध हवा एवं जल प्रदान करने के ध्येय से पौधारोपण अभियान में आगे बढ़कर हिस्सा लें तथा अपने घर में, सार्वजनिक स्थलों पर या अन्य किसी उचित स्थान पर पौधारोपण जरूर करें.

उन्होंने कहा कि हमने जो पूरे बिहार में 80 लाख पौधारोपण करने का संकल्प लिया है उसमें जोश के साथ लगकर एक नया कृतिमान स्थापित करें. जल संचयन के साथ–साथ पौधारोपण के लिए गांव-गांव में जाकर लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है. पेड़ पौधे की कमी से वर्तमान समय में जलवायु परिवर्तन से जनित समस्याएं आमलोगों के सामने चुनौती बनकर खड़ी है. दिन प्रतिदिन बढ़ती गर्मी इस बात की परिचायक है.

Advertisements
Ad 2

इस दौरान जिला परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार सासमल ने “जीविका ने यह ठाना है, हर घर एक पौधा लगाना है” के नारे जीविका दीदियों का हौसला अफजाई किया.उन्होंने कहा कि पर्यावरण संवर्धन में यह अभियान मिल का पत्थर साबित होगा. इसके माध्यम से जलवायु परिवर्तन के कारण जन्म ले रही समस्याओं को नज़रअंदाज़ करने के बजाय उन पर काम करना शुरू कर दिया है और हम पृथ्वी और अपने भविष्य को बचा सकने में संकल्परत हैं.

इस दौरान राजेश कुमार, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर, सामाजिक विकास पुष्पेंद्र तिवारी, स्टेट प्रोजेक्ट मैनेजर, पशुधन, डॉक्टर राकेश कुमार सिंह, प्रोजेक्ट मैनेजर, डॉक्युमेंटेशन राहुल कुमार, मैनेजर सामाजिक विकास मनोज रंजन, फुलवारी प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर एलएसबीए संजय कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुरुचिकांत मणि, सुधीर कुमार "प्रमोद" मुखिया आलमपुर पंचायत एवं जीविका जिला तथा प्रखण्ड कार्यालय से अन्य जीविका कर्मी उपस्थित रहे.

Related posts

रक्तदान महादान सेवा शिविर का आयोजन

सम्पतचक मे भारतीय लोकहित पार्टी की पहली साधारण सभा हुई

ड्राइवर को बंधक बना के। ट्रैक्टर को कार सवार ने छड़ लोड ट्रेक्टर को लुटा