बिहार

चन्द्रवंशी मिलन समारोह में डिप्टी मेयर और पार्षद हुए सम्मानित

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): चन्द्रवंशी परिवार, पटना सिटी द्वारा आज विश्वकर्मा मंदिर, चौक शिकारपुर में चन्द्रवंशी मिलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डिप्टी मेयर रेशमी चन्द्रवंशी, पार्षद इन्द्रदीप चन्द्रवंशी और पार्षद नीलम चन्द्रवंशी को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, सिरोपा और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया।

डिप्टी मेयर रेशमी चन्द्रवंशी ने कहा कि मैं पटना नगर निगम के सभी भाई-बंधुओं की सेवा और कार्य पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करुँगी। पार्षद इन्द्रदीप चन्द्रवंशी ने कहा कि आज हमारी जीत, हमारी मजबूती का ही परिणाम है। नीलम चन्द्रवंशी ने कहा कि समाज ने हमें सम्मानित कर हमें झाँसी की रानी की याद दिला दिया है।

मौके पर जरासंध भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष नित्यानन्द चन्द्रवंशी ने अपनी बातों को रखते हुए बिहार सरकार से मांग की है कि पाटलिपुत्र की धरती पर आराध्य श्री जरासंध जी महाराज की आदमकद की प्रतिमा लगनी चाहिए।

Advertisements
Ad 2

इस दौरान महाराजा सिंह ‘सोनू’, अवतार सिंह, राज कुमार चन्द्रवंशी, चुन्नू चन्द्रवंशी, अंजू सिंह, संजय चन्द्रवंशी, अजीत चन्द्रवंशी, चन्द्र प्रकाश ‘तारा’ एवं अन्य समाजबंधुओं ने भी अपने विचार रखे। अध्यक्षता नीरज चन्द्रवंशी ने की जबकि संचालन विनय कुमार उर्फ बिट्टू चन्द्रवंशी ने किया।

मौके पर संजय चन्द्रवंशी, राजीव चन्द्रवंशी, अशोक चन्द्रवंशी, मुन्ना चन्द्रवंशी, पप्पू चन्द्रवंशी, बबलू सिंह, ओम प्रकाश पाटेश्वरी, सुधीर कुमार, वृजेश चन्द्रवंशी, दीपक चन्द्रवंशी एवं अन्य समाजबंधु व महिलायें भी शामिल थीं।

Related posts

भीषण गर्मी और लू को देखते हुए पटना के सभी विद्यालयों के समय मे बदलाव

पाटलीपुत्र में चलाया गया मैं भी केजरीवाल कार्यक्रम

राजद का महिला और दलित विरोधी चाल चरित्र और चेहरा एक बार फिर से उजागर हो गया : डॉ० भट्ट