फुलवारीशरीफ, अजित। प्रखंड कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय में बुधवार जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) संजय कुमार ने निरीक्षण किया.विद्यालय में पहुंचते ही उन्होंने बच्चों एवं शिक्षकों से संवाद किया और पढ़ाई-लिखाई की स्थिति की जानकारी ली.विद्यालय परिसर की सुंदरता और साफ-सफाई देखकर डीईओ काफी प्रसन्न हुए.डीईओ के इस दौरे से विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों में उत्साह का माहौल देखा गया।
निरीक्षण के दौरान डीईओ संजय कुमार ने बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन में भी भाग लिया और उनके साथ जमीन पर बैठकर भोजन का आनंद लिया. उन्होंने शिक्षकों को शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विद्यालय की शिक्षिका नीतू शाही ने बताया कि “हमारे डीईओ सर हमेशा हम शिक्षकों को बेहतर शिक्षा देने के लिए प्रोत्साहित करते हैं और अभिभावक की तरह मार्गदर्शन देते हैं. उनके दिशा-निर्देशों पर चलकर हम विद्यालय में न केवल शिक्षा बल्कि नैतिक मूल्यों को भी बच्चों में विकसित करते हैं ताकि वे अच्छे इंसान बनें और देश का नाम रोशन करें।