फुलवारीशरीफ, अजित यादव। लोकसभा चुनाव 2024 में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का घोषणा कर दिया है. पटना के संपतचक प्रखंड के कछुआरा में कार्यालय में आयोजित बैठक में लोकतात्रिक समाजवादी पार्टी ने गुलाब प्रसाद को पटना साहिब से,पाटलीपुत्र से जितेंद्र ठाकुर और जहानाबाद से श्याम नंदन ठाकुर को अपना उम्मीदवार के रूप मे चुनावी मैदान मे उतारा है. उम्मीदवार बनाये जाने के बाद गुलाब प्रसाद ने चुनाव अभियान समिति की बैठक भी की.बैठक में काफी संख्या में नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. आगामी 09 मई को नामांकन का भी निर्णय लिया गया है. बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने निवर्तमान सांसद रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव, और चन्देशवर प्रसाद का जमकर आलोचना की और कहा कि उन्हे क्षेत्रो की मूल जनसमस्याओं से कोई मतलब नहीं है. हमारी पार्टी के उम्मीदवारों को अतिपिछड़ा वर्ग के अलावा सभी वर्गों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
बैठक की अध्यक्षता डॉ अरविन्द कुमार सिन्हा एवं संचालन श्यामनंदन ठाकुर ने की. बैठक में ट्रेड यूनियन के मदन ठाकुर, फुलमंती देवी,सरोज देवी, वार्ड पार्षद शिवकुमार चंद्र आदि मौजूद थे।