उत्तरप्रदेश

निर्माण कार्य में मिलीं कमियां, ठेकेदार को नोटिस

बलिया(संजय कुमार तिवारी): नगर पंचायत सहतवार में नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के द्वारा कराए गए कार्य की मुख्य विकास अधिकारी विपिन कुमार जैन ने गुरुवार को जांच की। इंटरलॉकिंग व नाली निर्माण में कई गंभीर कमियां मिलने पर नाराजगी जताई और तत्काल भुगतान रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदार नरेंद्र कुमार राय को भी नोटिस जारी कर एक हप्ते के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है। जवाब नहीं मिलने पर वैधानिक कार्रवाई के साथ ब्लैकलिस्टेड करने की चेतावनी दी है.

Advertisements
Ad 2

दरअसल, मुख्यमंत्री नगरीय अल्पविकसित व मलिन बस्ती विकास योजनान्तर्गत नपं सहतवार के वार्ड नं 12 में हरिहर बारी के घर से मकसूद आलम के घर तक इण्टरलाकिंग रोड एवं कवर्ड नाली का निर्माण कार्य हो रहा है। इसकी स्वीकृत लम्बाई 182 मीटर एवं लागत 10.63 लाख है। डूडा के परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद पांडेय, जेई राहुल सिंह व ईओ रामबदन यादव को साथ लेकर सीडीओ श्री जैन अचानक कार्य की जांच करने पहुंच गए। जांच के दौरान पाया कि 75 मीटर, यानी करीब आधा निर्माण कार्य हो चुका है, जिसमें इसमें कई जगह मानक का ख्याल नहीं रखा गया था। इस्टीमेट के अनुसार, नई नाली का निर्माण कराना था, लेकिन पुरानी नाली को ही प्लास्टर कर दिया गया था। इंजीनियर के अनुसार, खुदाई वाले मद में 3140 रू, पीसीसी मद (नीचे होने वाला प्लास्टर) में 17,700 रू तथा ईंटे के कार्य में करीब 36450 रूपए का कार्य नहीं कराया गया है। इसके अलावा इंटरलॉकिंग कार्य के नीचे डाला जाने वाला मैटेरियल भी मानक के अनुसार नहीं था। इंजीनियरों की मिली रिपोर्ट के बाद सीडीओ ने निर्देश दिया कि जांच के दौरान मिले कार्य को माप पुस्तिका में दर्ज किया जाए और उसके हिसाब से ही भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जांच के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि नीरज सिंह गुड्डू भी थे।

Related posts

बलिदान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में याद किये गए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव : रीना त्रिपाठी

अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया : शैली

शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर होंगी कड़ी कार्रवाई डीएम

error: