ताजा खबरेंबिहार

पटना एम्स में रक्तदान शिविर का आयोजन, एक सौ तीन लोगों ने डोनेट किया ब्लड 

फुलवारीशरीफ(अजित यादव): गुरूवार को पटना एम्स में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे एक सौ तीन लोगों ने ब्लड डोनेट किया है. पटना एम्स के डायरेक्टर डॉ० प्रभात कुमार सिंह ने कहा आज के दौर में रक्तदान के प्रति लोगों में जितना उत्साह होना चाहिए वह नहीं देखा जा रहा है इसके लिए हर वर्ग के लोगों को रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से रक्तदान करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की हानि या कोई शारीरिक समस्या नहीं होती है.

Advertisements
Ad 2
ब्लड बैंक, एम्स पटना की इंचार्ज डॉ० नेहा ने बताया है कि एम्स के निदेशक डॉ० पीके सिंह मार्गदर्शन में जरूरतमंद रोगियों के लिए सुबह 09 बजे से 05 बजे संध्या तक रक्तदान शिविर का आयोजन एम्स के बल्ड बैंक सेंटर में किया गया. उन्होंने बताया कि बिहार सरकार के अधिकारियों के मौजूदगी में नवोदय विद्यालय से जुड़े बड़ी संख्या में लोगो ने रक्तदान किया है. इस रक्तदान शिविर का आयोजन सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत किया गया. इस कार्यक्रम में एमएस पटना एम्स, डीन पटना एम्स डॉ० उमेश भदानी, कोरोना नोडल ऑफिसर डॉ० संजीव कुमार, डॉ० रीना श्रीवास्तव, डॉ० वीणा सिंह, मिस्टर संतोष कुमार समेत अन्य फैकल्टी भी मौजूद रहे।

Related posts

आयुक्त की अध्यक्षता में पटना हवाई अड्डा पर्यावरण प्रबंधन समिति (एइएमसी) की बैठक हुई

इलेक्टोरल बॉन्ड विश्व का सबसे बड़ा घोटाला, भाजपा आरक्षण और संविधान को खत्म कर देगी : मल्लिकार्जुन खड़गे

बिहार में लोग मोदी जी को वोट कर रहे हैं : सम्राट चौधरी