तलवाड़ा, प्रवीन सोहल। दसूहा पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो लुटेरों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने पिस्टल सहित एक मोटरसाइकिल और नगदी बरामद की हैं। आरोपियों की पहचान कुलविन्दर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी काकोय थाना दसूहा और गगन मुहम्मद उर्फ गग्गू उर्फ अली पुत्र इकबाल मुहम्मद निवासी कल्लोवाल थाना दसूहा के रूप में हुई हे।
जानकारी देते हुए जगदीश राज उप पुलिस कप्तान दसूहा थाना परमुख सब इंस्पेक्टर हरप्रेम सिंह, चौंकी इंचार्ज जगदीश कुमार ने बताया की 3 दिन पहले राहुल पुत्र नसीब सिंह निवासी बिस्सो चक थाना दसूहा ने बताया कि वह गांव सलोहडा थाना दसूहा में कीटनाशक दवाइयां एवं खाद भंडार की दुकान चलाता है। दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके उसकी दुकान में घुस गए, उनमें से एक ने पिस्तौल निकाली और मेरी सिर पर लगा दी, जबकि दूसरा तलवार लेकर आया। जिन्होंने दुकान के अंदर उसके गल्ले से 7000 रुपये नकद और 01 मोबाइल फोन ले लिया और मोटरसाइकिल से भाग गये थे। उक्त मामले में एएसआई जगदीश कुमार प्रभारी चौकी संसारपुर पार्टी ने दोनो को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया। जहां दोनो ने इस वारदात को अंजाम देने की घटना को कबूल किया। पुलिस अब दोनो आरोपियों से रिमांड लेकर शहर इलाके में अन्य वारदातों का भी पता लगाएगी।