बिहार

प्रतियोगिता का आयोजन : वस्ता-वेश प्रतियोगिता का किया आयोजन

अररिया, रंजीत ठाकुर स्थानीय विद्यालय सरस्वती शिशु /विद्या मंदिर, कटहरा, फारबिसगंज विद्यालय में प्रधानाचार्य आलोक कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कॉपी, किताब, कलम की कक्षा में रख रखाव कक्षा की साफ सफाई, एवं स्वच्छता ( वस्ता-वेश ) के लिए प्रतियोगिता का आयोजन कक्षा अरुण से सप्तम तक किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडली का कार्य अजय कुमार राय, संतोष कुमार दास और रिया कुमारी द्वारा किया गया । प्रतियोगिता की शुरुआत सर्वप्रथम वंदना सभा में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

Advertisements
Ad 1

विद्यालय परिवार के समिति सदस्यों में उपाध्यक्ष राम प्रकाश प्रसाद, सचिव शिवनारायण दास ” भानु ” , सदस्य सकलदेव मंडल आदि ने कार्यक्रम की खूब सराहना किया सबों ने सामूहिक रूप से कहा भैया/बहनों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के कार्यक्रम समय – समय पर करते रहेंगे । कक्षा में वस्ता-वेश प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान लाने वाले भैया/ बहनों को निर्णायक मंडली के द्वारा चुना गया और उसे पुरुस्कार दिया गया । मौके पर विद्यालय के आचार्य अरविंद कुमार दास, शबनम देवी, बुल्टी कुमारी, नेहा कुमारी, ओम प्रकाश आनंद, अनिल कुमार, और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

‘द होप’ की विशेष पहल ने दिल जीत लिया, थैरेपी से बदल सकती है बच्चों की दुनिया

ब्रेन स्ट्रोक इलाज में आई तकनीकी क्रांति, पारस एचएमआरआई की अहम भूमिका

पटना का नौबतपुर बना ‘गन वैली’ दोस्ती के नाम पर चली गोलियां

error: