बिहार

कैट बिहार ने महामहिम राज्यपाल महोदय से भी बाजार खोलने की गुहार लगाई

पटना: बिहार कन्फेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स कैट ने बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय श्री फागू चौहान जी को भी ज्ञापन दे कर बिहार के बाजारों को हफ्ते में पांच दिनों तक खुलवाने का अनुरोध कर कहां कि व्यापारियों की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई है उन्हें दुकानों के किराया, बैंकों का ब्याज,बिजली बिल स्टाफ का तनख्वाह आदि सभी चीजों की मार पड़ी है और आय का श्रोत बंद है इस स्थिति में सरकार को ध्यान देना चाहिए. कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहां कि सरकार प्रदेश के व्यापारियों का भला चाहतीं हैं तो निश्चित ही सार्थक निर्णय लिया जाएगा और उम्मीद है कि अगले हफ्ते से दुकानें पांचों दिन शाम 7 बजे तक खुलने लगेंगी ऐसा कयास लगाया जा रहा है.

Advertisements
Ad 2

ज्ञापन देने जानें वालों में चेयरमैन कमल नोपानी, अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा व महासचिव डा रमेश गांधी थे।ने उपमुख्यमंत्री सह आपदा प्रबंधन मंत्री श्रीमती रेणु देवी जी से अध्यक्ष की फोन पर बेतिया जाने के क्रम में बाजार खोलने पर चर्चा हुई जिसके जवाब में मंत्री महोदया ने कहां कि मैंने अपनी तरफ से भी रिपोर्ट भेज दिया है पांच दिन खुलने का , सोमवार को आपता प्रबंधन की बैठक में माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा संभवतः निर्णय लिया जाएगा।

Related posts

जमुई लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अरुण भारती ने कराया नामांकन, सांसद चिराग पासवान भी रहे साथ

ईद की खरीदारी करने उमड़े लोगों से देर रात्रि तक बाजारे गुलजार

शीर चाय से रोजेदारों को मिलता है सकून

error: