बिहार

फुलकाहा थाना क्षेत्र के अमरोड़ी में जमीनी विवाद को लेकर खूनी झड़प

अररिया, रंजीत ठाकुर नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फुलकाहा थाना अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के गांव अमरोड़ी, वार्ड -13 , में रविवार के अलहे सुबह जमीनी विवाद में दो पक्षों में खूनी झड़प हो गया। एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने दूसरे पक्ष के एक महिला को लोहे के डंडे , लाठी , लात , घुस्सा से मार कर लहू लुहान करते हुए अधमरा कर फेंक दिया। यह मामला अमरोड़ी गांव निवासी श्रीप्रसाद यादव के पत्नी बेचनी देवी के साथ हुई है। इस बाबत श्री प्रसाद यादव ने बताया कि रविवार की सुबह करीब 5:00 बजे अपने मवेशी को लेकर बगल के खेत में चराने गया था उसी दौरान रामबिनोद यादव , मनोज यादव ,बीरेंद्र यादव ,राहुल यादव ,रोहित कुमार ,शुशीला देवी ,कौशल्या देवी ,सुमन देवी ,मोसोमात तिलिया देवी , सभी नामितों ग्राम अमरोड़ी वार्ड 13 ने मिलकर मेरा जमीन जायदाद को हड़पने के नियत से पत्नी को अकेली पाकर मारपीट कर अधमरा कर फेंक दिया।

Advertisements
Ad 2

पड़ोस के लोगों के हो हल्ला के बाद घटना की जानकारी मुझे मिला। जबतक हम आते तबतक सभी नामितों ने मेरी पत्नी को लहूलुहान कर मरा हुआ समझ कर छोड़ दिया। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने मेरी पत्नी को उपचार के लिए नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गया जहाँ डॉक्टर ने स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया है। जहां अभी भी स्थिति नाजुक बनी हुई है मौत और जिंदगी से लड़ रही है। श्री प्रसाद ने कहा हम पति-पत्नी के अलावे कोई नहीं है। कोई संतान नहीं है। पूर्व में भी इन सभी लोगों के द्वारा मेरी एक पुत्री का भी हत्या किया गया था। वहीं फुलकाहा थाना पुलिस पीड़ित के आवेदन पर कांड दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Related posts

चकनाचूर हुआ रावण का अहंकार, धूं-धूं कर जला दशानन का पुतला

नम आंखों से दी मां दुर्गे को विदाई, सूने हुए पंडाल

नम आंखों से मां काली की विदाई