ताजा खबरेंबिहार

गरीब बच्चों को बड़ा झटका, सरकारी स्कूलों में अब महंगी होगी पढ़ाई!

पटना(न्यूज़ क्राइम 24): बिहार के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को बिहार सरकार ने बड़ा झटका दिया है। महंगाई की मार अब पढ़ाई पर भी पड़ने वाली है। दरअसल नीतीश सरकार ने सरकारी स्कूल में बच्चों को दी जाने वाली कई सेवाओं का शुल्क बढ़ा दिया है। सरकार के इस फैसले से गरीब बच्चों को बड़ा झटका लगा है, उनको अब पढ़ाई करने के लिए भी सोचना पड़ेगा। शिक्षा विभाग ने मंगलवार को यह आदेश जारी कर दिया है. इस फैसले के तहत अब इसे बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया है जबकि इससे पहले प्रवेश शुल्क के रूप में महज 15 से 20 रुपये देने पड़ रहे थे।

Advertisements
Ad 2

विकास शुल्क के नाम पर माध्यमिक विद्यालयों में तो फीस वृद्धि नहीं की गई है और 80 रुपये ही विकास शुल्क देने होंगे जबकि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विकास शुल्क में वृद्धि कर 160 रुपये से 200 रुपये कर दिए गए हैं। वहीं माध्यमिक स्कूलों में पुनः प्रवेश शुल्क और पलायन शुल्क को भी समाप्त कर दिया गया है।

Related posts

नालंदा ज्ञान कुंभ में द टीचर्स फ्यूचर मेर्क्स के शिक्षकों को सम्मानित किया गया

फुलवारी में रियल स्टेट कारोबारी बिल्डर मो शब्बीर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका

राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह जागरूकता अभियान का हुआ आयोजन