बिहार

2 अप्रैल को ऑटो और ई-रिक्शा चालकों का विरोध प्रदर्शन एवं धरना

पटना, (न्यूज़ क्राइम 24) पटना के विभिन्न स्कूलों में चलने वाले ऑटो, ई-रिक्शा और चार चक्का वाहनों के सैकड़ों चालकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आज वीर कुंवर सिंह पार्क के समीप आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता ऑटो मेन्स यूनियन बिहार के महासचिव अजय कुमार पटेल ने की।

बैठक में सर्वसम्मति से दो प्रमुख प्रस्ताव पारित किए गए। पहले प्रस्ताव के तहत 1 अप्रैल 2025 से पटना के सभी स्कूलों में ऑटो, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों द्वारा स्कूली बच्चों को नहीं ले जाने का निर्णय लिया गया है। यह फैसला तब तक लागू रहेगा जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता।

Advertisements
Ad 1
Advertisements
Ad 5

दूसरे प्रस्ताव के तहत 2 अप्रैल 2025 को गर्दनीबाग धरना स्थल के समीप एक विशाल धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। यह विरोध प्रदर्शन स्कूलों में ऑटो और ई-रिक्शा के संचालन पर प्रतिबंध लगाने, पटना में बिना ऑटो स्टैंड और वैकल्पिक व्यवस्था किए कलर कोडिंग थोपे जाने के खिलाफ किया जाएगा।

इस बैठक में पटना के सैकड़ों निजी वाहन मालिकों और ऑटो-ई-रिक्शा चालकों ने हिस्सा लिया। बैठक में बिहार स्टेट ऑटो चालक संघ के महासचिव राज कुमार झा, बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेम्पू) चालक संघ के महासचिव मुर्तजा अली, ऑटो मेन्स यूनियन के अध्यक्ष प्रवीण सिंह, महासचिव अजय कुमार पटेल, पटना महानगर ऑटो रिक्शा चालक संघ, बिहार के महासचिव राजेश चौधरी, पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव, सचिव सतेन्द्र लाल, पप्पू कुमार, मनोज कुमार प्रभाकर, कृष्णा शर्मा, अंजनी कुमार अंजनी, मनोज कुमार, पवन कुमार, संजय कुमार सिंह सहित अन्य नेताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

Related posts

गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच तैयार करता है सुरक्षित मातृत्व की मजबूत नींव

अररिया सदर अस्पताल में आग : क्या कर रहे थे अधिकारी?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर बनाकर लिखा हैं “थैंक्यू मोदी जी” फॉर “ऑपरेशन सिंदूर”, पूरे देश में खुशी की लहर

error: