झारखंड, (न्यूज़ क्राइम 24) हजारीबाग के चुरचू प्रखंड में जीएसएलपीएस संकुल स्तरीय वार्षिक सम्मेलन मे शामिल हुए अनूप भाई चुरचू प्रखंड के चुरचू संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया।
इस वार्षिक आम सभा का मंच संचालन अध्यक्ष माया देवी एवं पीआर सीता देवी के द्वारा किया गया।वही चुरचू सीएलएफ के आम सभा में मुख्य अतिथि के रूप में सहकार भारती के जिला हजारीबाग अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि हजारीबाग नेता के अनूप भाई उपस्थित हुए वही विशिष्ट अतिथि चुरचू पंचायत के मुखिया पूनम बेसरा,एवं आंगों थाना के छोटा बाबू संजय कुमार शामिल हुए। कार्यक्रम का शुरुआत मुख्य अतिथि अनूप भाई समेत सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरूआत किया गया उसके बाद अतिथियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से पत्तों के माला से जेएसएलपीएस के बहनों के द्वारा किया गया।इस मौके पर वित्तीय वर्ष 2024 -25 का वित्तीय जानकारी लेखा जोखा एवं जेएसएलपीएस में चल रहे।
परियोजनाओं एवं इस वित्तीय वर्ष में शुरू होने वाले परियोजनाओं का विस्तृत जानकारी दिया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनूप भाई ने अपने संबोधन में कहा की जीएसएलपीएस के बहनों के मेहनत से प्रखंड भर के बहने आत्म निर्भर बन रही है हर मुसीबत में आर्थिक रूप से मजबूती भी बन रही है और नए रोजगार का सृजन किया जा रहा है जिससे पूरे प्रखंड का नाम हो रहा है और उन्होंने कहा है कि गांव में अक्सर डायन–भूत का मामला को लेकर विवाद उत्पन्न होता है जिससे बहनों बचने की आवश्यकता है। डायन भूत के चक्कर में उलझ कर बहने अपना कीमती समय बर्बाद ना करने का आग्रह किया और कार्यक्रम को संकुल अध्यक्ष माया देवी ने अपने संबोधन में कहा कि समूह करोड़ों का लेनदेन कर रही है जिससे साबित होता है कि आने वाला समय में महिला समूह के द्वारा बड़े उद्योगों का भी निर्माण किया जा सकता है तथा कार्यक्रम को सभी अतिथियों ने बारी बारी से संबोधित किया ।
जेएसएलपीएस के पदाधिकारी चुरचू प्रखंड के बीपीएम रणजीत मिश्रा, सीसी प्रतिमा कुमारी आई पी आर पि शीत देवी, एसडी कैडर ललिता देवी, किरण देवी, एडब्लू निशा देवी, कैडर दीदी तथा महिला समूह के सदस्य उपस्थित हुए । आमसभा में विस्तृत रूप से चुरचू संकुल संगठन का आय – व्यय एवं खर्च की विस्तृत रूप से जानकारी संकुल अध्यक्ष माया देवी , सचिव गीता देवी ,कोषाध्यक्ष अनीता देवी के द्वारा दिया गया एवं आम सभा में श्रेष्ठ कैडर समूह भी.ओ को पुरस्कृत किया गया। जिस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनूप भाई ने जीएसएलपीएस के समूह के बहनों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया ।
मुख्य रूप से जेएसएलपीएस के रजनी देवी, कुंती देवी, शारदा कुमारी, सरोज देवी, ललिता देवी, लक्ष्मी कुमारी, सीता कुमारी, जसोदा देवी, सरस्वती देवी, शारदा कुमारी, जसवा देवी, किरण देवी सीता देवी रीमा देवी पार्वती देवी प्रतिमा देवी, चिंता देवी, कुलेश्वरी देवी मदीना खातून, रेखा कुमारी, छवि कुमारी, सुजाता कुमारी, निराशा कुमारी, बबिता कुमारीसमेत सैकड़ो की संख्या में लोग शामिल हुए।
