बिहार

बिहार बोर्ड परीक्षा में आठवां स्थान पर रही आदिति को मिला सम्मान

नवादा: जिला की बेटी दसवीं के बिहार बोर्ड परीक्षा में आठवां स्थान बिहार में बनाया है और जिला में प्रथम स्थान बनाया आज सामाजिक एवं कला संस्कृति संस्था “चौखट” ने आदिति कुमारी के घर जाकर उन्हें सम्मानित किया संस्था के सचिव सागर इंडिया ने कहा की इसी तरह बेटियां जिले का नाम रोशन करती रहे अदिति प्रेरणा स्रोत है अधिकतर बच्चों को उनसे सीख लेनी चाहिए आदिति को संस्था के सचिव सागर इंडिया ने मिठाई खिलाकर व अंग वस्त्र व प्रशस्ति और एक पुस्तक “जीतना है तो जिद करो” देकर सम्मानित किया मौके पर संस्था के सदस्य रवि रंजन कुमार, सावन इंडिया , रवि शंकर कुमार सिंह, शुभम राय, एवं शिक्षक मिथुन सर मौजूद रहे संस्था के सारे पदाधिकारियों ने आदिति को बधाई दी रवि रंजन कुमार ने कहा की हम अदिति के साथ खड़े हैं, एवं संस्था के सारे पदाधिकारियों ने अपनी संस्था की ओर से आगे आदिति को सहयोग देने का वादा किया संस्था के सचिव सागर इंडिया ने कहा कि बहुत जल्द हम जिले के बिहार बोर्ड टॉप 20 बच्चों को अपने संस्था के माध्यम से सम्मानित करेंगे।

Advertisements
Ad 2

Related posts

विश्व मलेरिया दिवस : संक्रमित मादा एनोफिलिज मच्छर के काटने से होता है मलेरिया : डॉ जे पी सिंह

लालपुर में भीषण अग्निकांड, सौ घर जलकर राख

नेशनल चैम्पियशिप में भाग लेने के लिए बिहार मॉडर्न पेंटाथॉलन की चयनित टीम रवाना