बिहार

पटना में डीबीएस बजाज का पांच आउटलेट एक साथ

फुलवारी शरीफ, अजित :पटना के अनीसाबाद बाईपास स्थित सेतु नगर के शक्ति टावर में डीबीएस बजाज का नया शोरूम का शुक्रवार *डीबीएस ग्रुप के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया गया. मौके पर पवनसुत इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर मनीष कुमार सिंह ने बताया कि पटना में पहली बार किसी कंपनी का एक साथ पांच आउटलेट ( शोरूम )खोला जा रहा है जिससे कि पटना वासियों को काफी सहूलियत होगी.बजाज ऑटो के डिविजनल मैनेजर मोहम्मद तौफीक ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की बजाज के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए पटना जैसे महानगर में पवनसुत इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा अनीसाबाद ,जीरोमाइल, एग्जीबिशन रोड, पटना सिटी के साथ-साथ एक पुनपुन में भी बजाज का शोरूम एवं सर्विस सेंटर दिया जा रहा है

रीजनल मैनेजर सर्विस लीलाधर बी अम्बीदुल्के एरिया मैनेजर विनय सिंह, अंशुमन किसलय,प्रिया रंजन, सचिन कुमार, पवन कुमार डीबीएस ग्रुप के सीईओ नवनीत कुमार ने डीबीएस ग्रुप का परिचय देते हुए बताया कि डीबीएस ग्रुप का कंस्ट्रक्शन, धेनुका पब्लिक स्कूल ,टाटा मोटर्स कमर्शियल वाहन का फुल रेंज डीलरशिप एवं हुंडई ,सैनी ,डायनापिक सहित इंडियन ऑयल का भी डीलरशिप है और अब बजाज का भी साथ आज से जुड़ गया है.

Advertisements
Ad 1

सैनी ग्रुप से राकेश कुमार एवं टीम की उपस्थिति रही, डीबीएस बजाज के महाप्रबंधक विकास कुमार एवं सुमित कुमार अपनी अपनी बातें रखें एच आर सोनम, मैनेजर पंकज गुप्ता, गणेश कुमार के साथ सैकड़ों स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही

Related posts

पटनासिटी : श्री श्याम प्रभु की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई

News Crime 24 Desk

अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में बिहार दिवस समारोह के आयोजन हेतु बैठक हुई

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित

error: