बिहार

पटना महानगर कार्यसमिति की बैठक

पटनासिटी(न्यूज क्राइम 24): हाजीगंज स्थित अरोड़ा हाउस में पटना महानगर की कार्यसमिति की बैठक की गई। इस बैठक की अध्यक्षता पटना महानगर के अध्यक्ष मो० आसिफ कमाल जी ने किया। मुख्य अथिति के रूप मे एम० एल०सी० एवं प्रदेश मुख्य प्रवक्ता मा० नीरज कुमार एवं बिहार प्रदेश महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी चंदन सिंह थे। प्रमंडल प्रभारी संतोष दास पान थे।

इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जदयू के सभी प्रखंड, सेक्टर एवं सभी वार्डो को संगठित, सुदृढ़ एवं मजबूती प्रदान करना है। इस बैठक मे पटना महानगर के सभी प्रखंडों के अध्यक्षो, सेक्टर अध्यक्षो एवं वार्ड अध्यक्षो ने पुरजोर तरीको से भाग लिया। इसके अतिरिक्त सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया, अध्यक्षता आसिफ कमाल जी ने किया।अथितियों का स्वागत प्रवक्ता अनन्त अरोड़ा ने किया, संचालन राजकुमार पटेल, विक्की निषाद ने किया पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने संगठन मजबूती पर ध्यान देने पर बल डाला 15 तारीख को सभी ब्लॉक पर धरने में उपस्थित रहने पर दिशा निर्देश दिया बताया 2024 में महागठबंधन 40 सीट जीतेगा 23 तारीख को पूरे हिंदुस्तान से सभी प्रमुख नेता नीतीश जी अगुआई में पटना में जुटेंगे और यह बैठक ऐतिहासिक होगी ,मुख्यालय प्रभारी चंदन जी संगठन को धारदार बनाने पर बल दिया। प्रमंडल प्रभारी संतोष दास जी ने बताया जेडीयू का संगठन बहुत मजबूत धारदार है, अध्यक्ष आसिफ कमाल जी ने बताया कार्यकर्ता मेरी ताकत है। प्रवक्ता अनन्त अरोड़ा ने बताया 2024 में महागठबंधन में 40 सीटों पर जीत का पंचम लहराएगा।

Advertisements
Ad 2

इस कार्यक्रम सफल बनाने में अध्यक्ष आसिफ कमाल, प्रवक्ता अनंत अरोड़ा, राजकुमार पटेल, शैलेंद्र मंडल विक्की निषाद, गुड्डू पाठक, रामप्रवेश, सविता नटराजन, मनोज कुशवाहा प्रवीण चौधरी, संजीव कुशवाहा, मुकेश ठाकुर, संतोष अग्रहरी, परमिंदर, सुरेंद्र सिंह, अभय यादव, ओम सिंह, परमिल कुमार, लियाकत मंसूरी, सत्येंद्र, सिंह, संजय गुप्ता, रेणुका कुशवाहा, अवधेश सिन्हा, रंजीत कुमार, रामप्रवेश सिंह, फजल इमाम, विजय लक्ष्मी, असर इजाज, राहुल खंडालेलवाल, अंजली पटेल, कन्हाई पटेल, प्रमोद कुशवाहा, पंकज कुशवाहा, अभिषेक कुमार मंटू मोहम्मद मिलाल, मो मिस्टर आदि उपस्थित थे।

Related posts

तरारी में उम्मीदवार बदले जाने पर PK का बड़ा बयान

बिहार फोटो वीडियो एक्सपो का समापन, पटना रनवे वीक में फैशन का जलवा

वैशाली हिन्दी साहित्य सम्मेलन की भूमिका रही सराहनीय : डॉ अनिल सुलभ