पटना

ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया

महगाई की मार झेल रही जनता को बिहार सरकार ने बिजली की दरों में बढ़ोतरी कर बड़ा झटका दिया है। इसको लेकर व्यवसाय वर्ग और आम जनता में आक्रोश है। वही बिजली के दरों में बढ़ोतरी किए जाने से नाराज लोगो ने पटना सिटी के शहीद भगत सिंह चौक पर विरोध मार्च निकाला ,साथ ही ऊर्जा मंत्री का पुतला दहन कर विरोध जताया। व्यवसाय वर्ग के लोगो का कहना है की बिहार एक पिछड़ा राज्य है ,यहां 52% से ऊपर गरीब लोग गरीबी रेखा में आते है।

Advertisements
Ad 2

जबकि कई राज्यों में गरीब जनता को 200–300 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही ,वही बिहार की अपेक्षा दूसरे राज्यों में बिजली दर काफी कम है। बिहार में बिजली के दर में पहले से ही अधिक रहा है ,जिसके कारण बिहार में कई कल कारखाने बंद होने के कगार पर है। ऊपर से बिजली महंगी होती जा रही है। बिजली के दर में बढ़ोतरी होने पर बिहार में चल रही कई कल कारखाने बंद हो जायेगे और बिहार में बेरोजगारी और बढ़ जाएगी । व्यवसाय वर्ग के लोगो ने सरकार से मांग किया है की बजली के दरों में बढ़ोतरी नहीं की जाय और अन्य राज्यो की तरह बिजली बिल में छूट दिया जाय।

Related posts

केंद्र सरकार के खिलाफ संपतचक महागठबंधन ने दिया धरना

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

अपराधियों ने जमकर पिटाई की जिससे मुस्कान किन्नर गंभीर रूप से घायल!