पटनाबिहार

श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव, भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

पटना(रॉबीन राज, न्यूज़ क्राइम 24): श्री श्याम सेवा ट्रस्ट द्वारा श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव का ग्यारहवां आयोजन न्यू बहादुरपुर स्थित श्री श्याम मंदिर प्रांगण में किया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या मे श्याम भक्त शामिल हो बाबा का गुणगान किया। श्री श्याम अंतर्राष्ट्रीय महोत्सव 13 महीना 13 मंदिर 13 दिन बाबा श्याम के नाम का आयोजन पश्चिम बंगाल के आसनसोल से आए श्याम बाल मंडल के सैकड़ों श्याम भक्तो ने संकल्प लिया।

बाबा की अलौकिक दृश्य

मंदिर परिसर को फूलो से सजाया गया। बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार आकर्षक का केंद्र रहा। इस दौरान छप्पन भोग, पान भोग, सवामणी, भंडारा भी किया गया। वहीं भजन गायकों ने एक से बढ़कर एक श्याम भजन से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। ‘मेरा आप की कृपा से सब काम हों रहा है”, ‘कब आयेगा मेरा सवारियां” जैसे अनेक भजनों का सभी भक्तों ने मिलकर श्री श्याम प्रभु के भजनों लीन होते देखे गए।

Advertisements
Ad 2

कार्यक्रम में श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के विनोद थिरानी, ओम टिब्रेवाल, विनोद बंसल,  विश्वनाथ टेकरिवल, परमेश्वर टेकरिवाल,  नारायण राठी, सुमित पोद्दर, बल्ला थिरानी,  विमल माधोगरिया, बसंत थिरानी, आसनसोल बाल मंडल से अनूप चोखानी, आशीष केडिया, विकाश गुप्ता, रोणक अग्रवाल, मनीष घिडिया, सुमित सुल्तनिया, विशाल मामादिया, रोशन शर्मा सहित अन्य सदस्यगण सक्रिय थे।

Related posts

अपराधियों ने युवक की गोली मारकर कर दि हत्या

पुलिस पर लगा अधिवक्ता के पिटाई का‌ आरोप, विरोध में दानापुर न्यायालय के अधिवक्ताओं ने‌ काम काज रखा ठप

मोदी जी को छोड़ दें तो आज बिहार में किसी बीजेपी नेता के नाम पर 5 वोट भी नहीं : प्रशांत किशोर