बिहार

बच्चों के बीच कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

पटनासिटी(न्यूज़ क्राइम 24): गुरुवार को इनरव्हील पटना सिटी के द्वारा गुरहट्टा स्थित लिटिल पल्म स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता अपने आपमे अद्भुत थी।

Advertisements
Ad 1

छोटे छोटे बच्चों की कृष्ण रूप में छवि अत्यन्त मनमोहक थी। बच्चों का कृष्ण रूप देखते ही बनता था। ऐसे तो सभी बच्चें मनमोहक थे पर प्रथम पुरस्कार – आदिक आनंद और आशिया आनंद, द्वितीय पुरस्कार-रितिका रानी को, तृतीय पुरस्कार-उज्ज्वल को मिला। कार्यक्रम मे इनरव्हील की अध्यक्ष रश्मि अरोड़ा, उपाध्यक्ष ममता शर्मा, बबीता, लिटिल पल्म स्कूल की प्राचार्या मधु सिंह तथा अन्य शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

Related posts

बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर से सुरक्षा के लिए पूर्णिया जीएमसीएच में लगाया गया एचपीवी टीका

राजनीतिक रणनीतिकार से कंपनी राज तक?

सरस्वती प्रतिमा विसर्जन कर लौट रही ट्रैक्टर के पलटने से तीन युवकों की हुई मौत, घायल हुए चार युवको में से तीन पटना रेफर

error: