झारखण्ड

भाई-बहन की डांसर जोड़ी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक

Advertisements
Ad 5

धनबाद(न्यूज़ क्राइम 24): सनातन महतो और सावित्री महतो, दोनों भाई बहन इंटरनेट मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोरते रहते हैं। बलियापुर प्रखंड के एक छोटे से गांव निपनिया के डांसर सनातन की इंस्टाग्राम आइडी हैक कर ली गई है। इंस्टाग्राम से लेकर यूट्यूब पर अपनी वीडियो के जरिए सक्रिय रहने वाले दोनों भाई बहन ने साढ़े सात मिनट का एक वीडियो यूट्यूब पर जारी कर यह जानकारी साझा की। कुछ लोगों ने सलाह दी कि इसकी शिकायत करें। इसके बाद मंगलवार को सनातन महतो धनबाद साइबर थाना शिकायत करने पहुंचे। डांसर सनातन ने बताया कि इंस्टा अकाउंट हैक होने से पहले तक उसके अकाउंट पर सात लाख 56 हजार फॉलोअर्स थे। बताया कि देश में टिकटॉक बैन होने के बाद इंस्टाग्राम पर आइडी बनाकर उसने वीडियो अपलोड करना शुरू किया था। अब तक 923 वीडियो अपलोड कर चुके हैं। डांसर सनातन अपनी बहन सावित्री के साथ वीडियो बनाकर चर्चा बटोर चुके हैं। साइबर थाने शिकायत करने पहुंचे सनातन ने बताया कि किसी अंजली गायकवाड़ नाम की इंस्टा यूजर ने ही उसका अकाउंट हैक किया। कहा कि अंजली का इंस्‍टा अकाउंट पहले से वेरिफाइड है।सनातन ने बताया कि अकाउंट हैक होने से पहले उन्‍हें इसी अकाउंट से मैसेज आया था। अंजली इंडियन आइडल में अपना हुनर दिखा चुकी हैं। इसलिए उसपर शक करने की कोई गुंजाइश भी नहीं थी, लेकिन अंजली के अकाउंट से उनके इनबॉक्स में मैसेज आया कि आपका भी अकाउंट वेरिफाई कर दिया जाएगा। उसके लिए कुछ जानकारी चाहिए। अकाउंट वेरिफाइड हो जाने के बाद आपको पेटीएम से भुगतान भी किया जाएगा। इसके बाद सारी डिटेल चैटिंग के जरिए साझा की। कुछ देर में अंदेशा हुआ कि गलत जानकारी मांगी जा रही है, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। अकाउंट हैक कर लिया गया। कहा कि इसके बाद जब अंजली गायकवाड से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो अंजलि ने बताया कि उनका अकाउंट पहले ही हैक हो चुका है। डांसर सनातन के इंस्टाग्राम अकाउंट से सारे वीडियो भी डिलीट किए जा चुके हैं। इसके अलावा तीन चार फेक आइडी भी बना दी गई है। मालूम हो कि डेढ़ वर्ष के अंदर ही डांसर सनातन के फॉलोअर्स सात लाख से अधिक हो चुके हैं। इससे पहले टिकटॉक पर ढाई लाख से अधिक फॉलोअर्स थे। दोनों भाई बहन डांस वीडियो बनाकर लाखों रुपये कमा चुके हैं।

Advertisements
Ad 1

Related posts

वार्षिक सम्मेलन मे शामिल हुए : अनूप भाई

झारखंड के दिशोम गुरु ‘शिबू सोरेन’ नहीं रहे, बेटे हेमंत सोरेन बोले – “आज मैं शून्य हो गया हूं”

पटना विश्वविद्यालय ने पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय शतरंज चैंपियनशिप 2025 में तीसरा स्थान हासिल किया

error: