तलवाड़ा(परवीन सोहेल): तलवाडा में फिर पकड़ा गया है लाखों रुपए का कैश। बता दें की पुलिस की पैनी नजर और चुनावों को मध्य नजर चेकिंग दौरान पकड़ा 578810 रुपए एस एस टी 07 टीम से ईकवाल सिंह ने पंजाब पुलिस के जवानों के सहयोग से एक स्पेशल नाका ट्रैरस रोड़ स्वा पुल पर लगाया हुआ था इस दौरान एक ब्लेरो गाड़ी नंबर एच पी 36डी6942गाड़ी स्वारो की पहचान बलवीर सिंह पुत्र बसंत सिंह जिला कांगड़ा को चेकिंग के लिए रोका था इसमें से चैकिंग दौरान 578810 रुपए नगद बरामद किया जानकारी देते हुऐ एस एच ओ मनमोहन सिंह ने बताया की गाड़ी स्वार कैश के संबंधी मौके पर कुछ सपस्ट नही कर सका।