पंजाब

तलवाड़ा कर्मचारियों की मांगे पूरी ना होने से रोष!

तलवाड़ा(प्रवीण सोहल): पी डबल्यू डी फिल्ड एंड वर्कशॉप वर्कर जथेब्नदी की ब्रांच वाटर सप्लाई एंड सेनि टेशन की मीटिंग ब्रांच परधान राजीव शर्मा की अगवाई मे तलवाड़ा में की गई. इस मीटिंग मे साबक परधान सूबा सिंह जी भी पेंशनर साथियो के साथ शमुलियात् की. मीटिंग की कारबाई शुरू करते हुए प्रधान राजीव शर्मा ने कहा की एस डी ओ तलवाड़ा कर्मचरियो की मांगो को काफी दिनों से मान कर लागू नही कर रहा जिस के बिरोध मे 10 दिसंबर को एस डी ओ वाटर सप्लाई एंड सैनीटेशन तलवाड़ा के दफ्तर के आगे रोस रैली की जाएगी जिस की जिमेवारी एस डी ओ की होगी इस रैली मे पेंशनर और फिल्ड कर्मचारियो बड़ी संख्या में हाजिर होगे पंजाब सरकार से 10 दिसंबर को जथेब्नदी की मीटिंग हो रही है इस लिए सरकार से मांग करते हुए कहा की जो कचे मुलाज्मो को पके करने का कनून बना रही है उस मे वाटर सप्लाई एंड सैनी टेशन भिबाग् का कोई भी ठेका मुलाज्म पका नही होता जिस करके ठेका कर्मचारियों मे सरकार के खिलाफ बहुत गुसा है सरकार का चाहिए की ठेका और आउट सोर्स कर्मचरियो को भिबाग् मे लेकर पका किया जाए और जिन कर्मचरियो को 2011 मे मन्त्रियो की सब कमेटी द्वारा कोई लाभ नही दिया गया उन को पहले ब्राबर् की केटागिरियो के ब्राबर् करके फिर 6 बा पे कमीशन लागू किया जाए और कम से कम 26000 महिना तनखा लागू की जाए यदि यह सभी मांगे पूरी नही होती तो जथेब्नदी को मजबूर होकर सख्त एक्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जी आज की इस मीटिंग मे दविंदर् सिंह, शाम सिंह,ओम दत्त, बलदेव सिंह,राज कुमार, दिया राम, सुखदेव सिंह और साथियों ने हिसा लिया।

Advertisements
Ad 1

Related posts

इंडो पाक बॉर्डर पर बीएसएफ ने शहीद परिवारों के साथ मनाई होली

कांग्रेस पार्टी तलवाड़ा नगर काउंसिल से चुनाव लडने के इच्छुक उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन मुझे दें : बोध राज

पठानकोट की 28 साल की बेटी ने किया पंजाब का नाम रोशन

error: