कटिहार(संजीत, मुकेश): जिला के कोहरा प्रखंड NH-31 स्थित आयुष्मान नर्सिंग होम का ! जहाँ नवजात मृतक बच्चे को जीवत बताकर परिजनों से मोटी रकम एठने का मामला प्रकाश में आया है ! बताया जाता है की कटिहार के सरकारी हॉस्पिटल के नर्स कमीशन के चक्कर में प्रसवपीड़ा से तड़प रही महिला को वेहतर इलाज का झांसा देकर उसे प्रावेट हॉस्पिटल आयुष्मान नर्सिंग होम में भर्ती काराय , जहाँ की अस्पताल में समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई ! परिजनों का आरोप था की नॉर्मल डिलेवरी वाले गरीव मरीज नसीमा खातून को क्रिटिकल पोजीसन बता 23000 रुपया जमा कराकर आपरेशन किया और मृत बच्चे को शिशा में वेहतर इलाज के नाम पर मोती रकम का रशीद दिया ! बाद में नर्सिंग होम के डॉ डीके पांडे ने बच्चे की मृत घोषित कर दिया ! जिसके बाद गुस्साए परिजनो ने बच्चे के मृत बताने पर रूपये देने से इंकार किया ! जहाँ इंनकार करने पर नर्सिंग होम के स्टाफ ने मरीज और उसके परिजनों को बंधक बना लिया ! साथ ही पुरे रूपये जमा कराये जाने की बात कही ! जिसको लेकर नर्सिंग होम में हंगामा हुआ और मामला थाने तक पहुँच गया ! फ़िलहाल पुलिस पुरे मामले की जाँच में जुट गई है और पीड़ित परिजनों को दोषियों पर करवाई किये जाने का भरोषा दिया है।
previous post