बिहार

बथनाहा एवं मध निषेध विभाग अररिया पुलिस कई स्थानों पर देर शाम किया छापेमारी

अररिया(रंजीत ठाकुर): बथनाहा एवं मद्य निषेध विभाग अररिया पुलिस ने संयुक्त रूप से विशेष छापेमारी अभियान चलाकर सोमवार को देर शाम करीब 08बजे बथनाहा ओपी क्षेत्र के विभिन्न तीन स्थानों पर डॉग स्क्वायड की मदद से भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफल रही है। पुलिस के द्वारा पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति का नाम दुखा दास बताया गया है। बताया जाता है कि वह पूर्व में भी शराब कारोबार के मामले में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है. वहीं पुलिस ने मद्य निषेध के एक अन्य मामले में वांछित रंजन कुमार नामक एक अन्य युवक को भी बथनाहा स्थित ततमा टोला से गिरफ्तार करने में सफल रही है.

Advertisements
Ad 2

छापेमारी का नेतृत्व कर रहे ओपी अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दुखा दास के पास से एक लीटर चूल्हाई, 3.6लीटर नेपाली उमंगा एवं करीब आधा लीटर गोल्डेन ओके नामक शराब बरामद हुआ है। वहीं अरविंद दास नामक व्यक्ति के घर से छापेमारी में पुलिस को 2.10लीटर नेपाली उमंगा नामक शराब बरामद हुआ है। वहीं भद्रेश्वर के मुशहरी टोला से सूरज सदा के घर से 4 लीटर देशी शराब बरामद हुआ है। जबकि उक्त दोनों व्यक्ति छापेमारी से पूर्व ही अपने घर से भागने में सफल रहा।

Related posts

टीबी के प्रति जागरूकता को लेकर स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित

लोक सभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी अर्चना रविदास ने भरा नामांकन पर्चा

गोली चलाने वाला व्यक्ति, हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार!

error: