क्राइमझारखण्डताजा खबरें

कॉलेज के छात्रा के साथ अश्लील हरकत

धनबाद: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के RS मोड कॉलेज रतनपुर में एक छात्रा के साथ अश्लील हरकत कर उसके साथ जबरन करने के छात्रा और उसकी मां भाई पहुंचे गोविंदपुर थाना दीया लिखित शिकायत
मामला बताया जाता है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बगसुमा स्थित रहने वाली एक छात्रा के साथ RS मोड कॉलेज के एक कर्मचारी जिसका नाम आनंद प्रकाश उर्फ राजू जो गोविंदपुर गांधी नगर शिव मंदिर के पास का रहने वाला है छात्रा ने बताया कि मेरे साथ गलत नियत से कॉलेज परिसर में मेरे आस पास मंडराने लगा फिर मेरे शरीर से सट कर बैठ गया और मेरे शरीर को छू छा कर सहलाने लगा और जब मैं मना किया तो मुझे जबरन कॉलेज के एक रूम में ले जाने लगा मैं घबरा कर चिल्लाने लगी तब कुछ लोग आने का एहसास हुआ तो वहां से मैं मौका देख भागने में सफल हुई इस बात की जानकारी कॉलेज के प्रधानाध्यापक महोदय को लिखित दिया और कहा कि ऐसे लोगों को क्लोज कॉलेज में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते रहते हैं उस पर उचित कार्रवाई कर करें पर प्रधानाध्यापक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की उल्टा मेरे परिवार वालों पर मारपीट कर बुरे केस में फंसा देने की धमकी देने लगे थाना प्रभारी से उचित न्याय की गुहार छात्रा और उसकी मां ने लगाई है।

Advertisements
Ad 1

Related posts

बथनाहा के कबाड़ी संचालक का संदिग्ध अवस्था मौत, पुलिस मामले की कर रही है जांच

लूटकांड व हत्याकांड का नामजद अभियुक्त हुआ गिरफ्तार!

पटना सिटी में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

News Crime 24 Desk
error: