उत्तरप्रदेशताजा खबरें

टार्च की रौशनी में जिलाचिकित्सालय में चिकित्सकों ने लगाया घायल को टाका

बलिया(संजय कुमार तिवारी): यूपी के बलिया जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी का एक वीडियो वारयल हुआ है जिसमे स्वास्थ्यकर्मी एक घायल मरीज का टार्च की रोशनी में घायल व्यक्ति का टाका लगाने का वीडियो वायरल हुआ हैं। इस वायरल वीडियो में देखा जा रहा हैं कि टार्च की रौशनी में कई लोग घूमते दिख रहे हैं। वही जिला सुचना विभाग में जारी किया था कि 17 जनवरी को शाम के समय बिजली बाधित रहेगी । लेकिन जिला चिकित्सालय के अधिकारियो की लॉरवाही सामने देखने को मिली. अगर बिजली बाधित रही तो जिला चिकित्सालय में जनरेटर को चालू कराया गया होता. तो अँधेरे में चिकित्सकों को टाका नहीं लगाना पड़ता।वही जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ0 वीपी सिंह का कहना है। कि इमरजेंसी में एक्सीडेंटल केस की स्टिचिंग के दौरान बिजली चली गई थी ऐसे में जनरेटर शुरू करने में थोड़ा वक्त लगा। ऐसे में ब्लीडिंग को रोकने के लिए टार्च की रोशनी में स्टिचिंग जारी रखी गई।

Advertisements
Ad 2
Advertisements
Ad 1

Related posts

अदम्य साहसी और विलक्षण पराक्रमी स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को हमेशा शान से जीने की प्रेरणा दी

BREAKING : पटना डीएम ने ठंड के कारण स्कूलों की छुट्टी पर लिया फैसला

News Crime 24 Desk

दिन में खिली धूप से लोगों को मिल रही बड़ी राहत रात में ठंड से बचें, सुबह शाम कुहासा का अलर्ट