उत्तरप्रदेशताजा खबरें

बलिया पुलिस ने हत्यारोपी के घर को किया कुर्क!

बलिया(संजय कुमार तिवारी): हल्दी थाना प्रभारी/उनि कालीशंकर तिवारी ने मयहमराह अभियुक्त छोटक यादव उर्फ नन्द लाल यादव पुत्र सुदर्शन यादव (निवासी जवहीं दीयर थाना हल्दी) के घर की कुर्की न्यायालय के आदेश पर की। पुलिस ने अभियुक्त के घर पर 15 जनवरी 2021 को नोटिस चस्पा किया था। यह कार्रवाई धारा 147, 148, 149, 302, 34/120बी भादवि व धारा 29/30 शस्त्र अधिनियम केे तहत की गई है। इससे पहले भी अभियुक्त के विरूद्ध एनवीडब्ल्यू जारी व 82 सीआरपीसी तामिला व धारा 174ए का अभियोग पंजीकृत था। बावजूद इसके यह जानबूझ कर न्यायालय के आदेश का पालन नहीं कर फरार चल रहा था।

Advertisements
Ad 2

Related posts

सार्क पत्रकार मंच के अध्यक्ष लामा संयुक्त राष्ट्र की 79वीं महासभा में भाग लेंगे

सरोजनी नगर के सैकड़ो शिक्षक सम्मानित किए गए

केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान एआईआईए का दौरा किया